एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपनी शादी को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने बिगबॉस के घर में अपने पति रितेश के साथ एंट्री कर दुनिया को अपने रिश्ते से रूबरू कराया है। हालांकि रितेश की पहली शादी को लेकर घर के बाहर काफी चर्चा थी। अब जब बिगबॉस खत्म हो चुका है, राखी अपने पति के साथ टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं। राखी की फैन फॉलोइंग इतनी है कि मीडिया जिम के बाहर भी उनका पीछा नहीं छोड़ती।

हाल ही में पपराजी ने राखी सांवत को उनके जिम के बाहर स्पॉट किया। जहां वो काफी उदास नजर आईं। पहले उन्होंने अपने ड्राइवर को डांटा और मीडिया के सामने हमेशा की तरह खुश नहीं दिखीं। जब रिपोर्टर्स ने उनसे सवाल किया कि रितेश सर कहा है, जिसपर राखी के एक्प्रेशन अलग ही थे।

इसके बाद एक रिपोर्टर ने राखी से वैलेंटाइन डे के प्लान के बारे में पूछा। जिसपर राखी ने कहा, ”इतने अच्छे नसीब नहीं हैं कि वैलेंटाइन डे मनाऊं मैं।”उनसे जब पूछा गया कि आप आज उदास क्यों लग रही हैं, तो राखी ने कहा, ”क्या करने का, घर-घर की कहानी है। है आज मूड ऑफ।”

इसके बाद एक महिला फैन उनके पास आ पहुंची। जिसे देख राखी सावंत भड़क गई और बोलने लगीं आप कल भी आए थे। कैमरा देखकर आप आ जाती हो। महिला ने राखी को कहा कि मैं कुछ लिखकर लाई हूं आप सुन लो। सलमान के लिए कविता लिखी है। जिसपर राखी ने कहा कि मुझे सुनाओ, अगक पसंद आई तो मैं भाई को सुना दूंगी।

इसके अलावा राखी ने इ-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भी अपने और रितेश के रिश्ते को लेकर हिंट दिए हैं। दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। राखी से जब पूछा गया कि दोनों का रिश्ता कैसा चल रहा है? तो उन्होंने कहा कि वो अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकतीं, वो और रितेश केवल दोस्त हैं।

बता दें कि राखी ने साल 2019 में रितेश के साथ शादी की थी। राखी के पति रितेश तीन साल तक दुनिया वालों के सामने आने से इनकार करते रहे। जिसके कारण लोगों ने राखी की शादी को झूठा करार दिया था। राखी ने बिगबॉस में पति के साथ एंट्री कर लोगों के मुंह तो बंद कर दिए। लेकिन उनकी शादी को लेकर भी कई खुलासे किए। राखी का कहना है कि वो कानूनी तौर पर रितेश की पत्नी नहीं हैं। कई कानूनी काम हैं जो उन्हें निपटाने हैं।