एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियां बंटोर रही हैं। 4 साल में दो शादियां करने और अपने पतियों से अलग होने के बाद राखी एक बार फिर दूल्हे के लिए मन्नत कर रही हैं। राखी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारिश में खड़े होकर अपने सिर पर अंडे फोड़ते हुए ऊपरवाले से दूल्हा मांग रही हैं।

दूल्हे के लिए अजीबो गरीब मन्नत

राखी कोई न कोई ड्रामा कर चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह फिलहाल अभी शादी नहीं करना चाहतीं। उनके साथ लकी नाम के शख्स का नाम जोड़ा जा रहा था। पहले राखी ने खुद मीडिया को हिंट दिया और बाद में कहा कि लकी सिर्फ उनके दोस्त हैं। इसके बाद राखी का ये नया कारनामा सामने आया है।

जिम के कपड़ों में राखी बारिश में भीगते हुए कह रही हैं, ‘जल्दी दूल्हा मिल जा दूल्हा मिल जा अच्छे वाला’। ये कहते हुए राखी ने 5 अंडे अपने सिर पर दे मारे। इस वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा,”क्या ये करने से दूल्हा मिलेगा? लगता है ये राखी का दूल्हा पाने का नया तरीका है। आपको क्या लगता है, आप ट्राई करेंगे?”

सलमान खान के लिए भी की थी मन्नत

राखी सावंत बीते कुछ महीनों से दुबई में रह रही हैं। हाल ही में वह भारत लौटी हैं। इसी के साथ उनके नये-नये कारनामे शुरू हो गए हैं। राखी एक वीडियो में सलमान खान की शादी के लिए नंगे पैर चलते हुए नजर आई थीं। इसपर उन्होंने कहा था,”मेरी मन्नत है, मैं श्रीलंका, दुबई से बिना चप्पल के आई ताकि सलमान खान की शादी हो जाए।”

हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान यूएस में जख्मी हो गए हैं। उनकी नाक में चोट आई, जिसके कारण उनकी छोटी सी सर्जरी हुई। इसके बाद राखी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कह रही थी,”ओह माई गोड… शाहरुख खान आई लव यू। अगर डॉक्टर नहीं ठीक करें तो मैं वहां आऊंगी। मैं आकर आपकी नाक पर दवा लगाऊंगी। आपकी नाक और सब कुछ ठीक हो जाएगा।”