Rakhi Sawant, PM Modi, Amitabh Bachchan: राखी सावंत ने फिल्म ‘मुद्दा 370 J&K’ बनाई है। ऐसे में अब राखी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखना चाहती हैं। राखी इस स्क्रीनिंग पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाना चाहती हैं और पिक्चर दिखाना चाहती हैं। इतना ही नहीं राखी सावंत अपनी इस फिल्म स्क्रीनिंग के लिए गृह मंत्री अमित शाह को भी बुलाना चाहती हैं। इसके अलावा राखी महाराष्ट्र के सीएम उद्धाव ठाकरे और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी आमंत्रित करना चाहती हैं।
ये फिल्म राखी सावंत के भाई ने डायरेक्ट की है। राखी ने इसको लेकर कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम बन गए हैं। मैं उन्हें अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बुलाना चाहती हूं। मैं इस स्पेशल फिल्म को पीएम मोदी जी को भी दिखाना चाहती हूं। उनके अलावा अमित शाह जी और अमिताभ बच्चन जी को भी मैं बुलाना चाहती हूं।’
फिल्म जम्मू और कश्मीर पर बनी है। फिल्म में आर्टिकल 370 मुद्दे पर बात की गई है। राखी ने इस पर कहा- ‘जब मोदी जी ने आर्टिकल 370 को खत्म किया तो उस वक्त हम लोग फिल्म की शूटिंग कश्मीर में ही कर रहे थे। ऐसे में ये फिल्म के लिए स्टॉन्ग पॉइंट बन गया। लोग जब ये फिल्म देखेंगे तो इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी होगी कि उस वक्त माहौल कैसा था और इसका क्या क्या असर पड़ा था। मुझे लगता है ज्यादातर लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।’
राखी ने आगे कहा कि -‘ मुझे लगता है राकेश सावंत ने बहुत ही बढ़िया फिल्म बनाई है। बेशक ये फिल्म स्मॉल बजट फिल्म होगी लेकिन जब आप इसे देखोगे तो ये फिल्म आपको बिलकुल भी ऐसा महसूस नहीं होने देगी। मैं आज बहुत खुश हूं मेरे भाई और मैंने 12 से 15 साल तक इस इंडस्ट्री में काम किया, स्ट्रगल किया। हमने कई पड़ाव देखे अपनी लाइफ में। लेकिन हम हमेशा उम्मीद पर कायम रहे। अब जाकर मेरे भाई की फिल्म PVR में लगी है मैं बहुत खुश हूं।’
https://www.youtube.com/watch?v=6GUCpVqBwwE&feature=emb_title
बता दें, इस फिल्म में हितेन तेजवानी मेन लीड में हैं। हितेन टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं। तेजवानी को 2 साल पहले बिग बॉस के सीजन 11 में भी देखा गया था। शो में हितेन के कई रंग देखने को मिले थे। इसके बाद हितेन अब इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। हितेन के अलावा फिल्म में मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वाहिब, पंकज धीर, अनीता राज, अंजना श्रीवास्तव, तन्वी टंजन और अंजलि पांडे हैं।