एंटरटेनमेंट क्वीन इन दिनों फिर अपने असली रूप में आ चुकी हैं। वह पैपराजी के सामने मस्ती भरी हरकतें कर सबका मनोरंजन कर रही हैं। कुछ महीने पहले ही राखी की मां का देहांत हो गया था, इसी के साथ आदिल ने भी उनके साथ बेवफाई की थी। राखी सावंत ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इतने दिन बीत जाने के बाद भी राखी के पति जेल में हैं। अब राखी का कहना है कि आदिल ने जेल से उन्हें कॉल किया था।
मीडिया को राखी ने कहा,”आदिल का फोन आया था। अभी, जेल में से आया था। आदिल का फोन आया था, मैंने बोला फटाफट बाहर आओ तलाक दो मुझे। तो बोलता है मुझे माफ कर दो। मैं तलाक नहीं दूंगा।”
राखी ने आगे कहा,”मैंने कहा आप मेरी जिंदगी खराब कर दिए हो। आपका भरोसा नहीं। भरोसा नहीं न अब दोबारा। मैं थोड़ी डर गई हूं।”राखी ने आगे कहा कि अगर वह अब माफ करती हैं और आदिल को दूसरा मौका देती हैं तो उनकी जान को खतरा है।
विरल भयानी ने राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि राखी झूठ बोल रही हैं, आदिल जेल से कॉल कैसे कर सकता है। वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें आदिल को माफ कर देना चाहिए।
राखी सावंत का इन दिनों रोज कोई न कोई वीडियो सामने आ रहा है। हाल ही में वह ‘इंडियन आइडल’ कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश की शादी में शामिल हुई थीं। शादी के लिए तैयार होकर राखी ने मीडिया के साथ खूब मस्ती की।
पैपराजी के सामने ने खूब अटेंशन ली। राखी ने पहले डांस किया फिर सबसे कहा कि वह उनकी बारात में शामिल हो। इसके बाद उन्होंने कहा,”एक-एक करके सभी मेरी बारात में आना। सुनो-सुनो बरातमें आना सुहागरात में नहीं। हटो…।”