बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं। राखी ने आदिल से शादी रचाई थी। वहीं हाल ही में राखी ने आदिल पर अपने साथ मारपीट करने, उनके पैसे-ज्वैलरी हड़पने और धोखा देने जैसे कई तरह के आरोप लगाए, जिसके बाद आदिल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वहीं, अब आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ मैसूर में एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है। आदिल के खिलाफ ईरानी स्टूडेंट ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि आदिल ने महिला से शादी का वादा करके उसका रेप किया। मैसूर की वीवी पुरम पुलिस स्टेशन में आदिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है।

आदिल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक आदिल पर एक ईरानी स्टूडेंट ने कथित तौर पर रेप का आरोप लगाया है। एफआईआर में ईरानी महिला ने दावा किया है कि वह और आदिल मैसूर में साथ रहा करते थे। आदिल ने उनसे शादी की बात कही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी महिला ने मैसूर में साथ रहने के दौरान शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि जब उसने पांच महीने पहले उससे शादी करने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया और कहा कि वह कई लड़कियों के साथ इसी तरह के रिश्ते में है।

जब महिला ने पुलिस में जाने शिकायत दर्ज करवाने की बात की तो फिर आदिल ने महिला की अश्लील तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल किया और शिकायत नहीं दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही आदिल ने महिला को जान से मारने की भी धमकी दी। आदिल खान के खिलाफ ईरानी महिला की शिकायत के बाद मैसूर की पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 417,420, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस हिरासत में आदिल खान

बता दें कि राखी सावंत ने आदिल पर बीते दिनों घरेलू हिंसा सहित कई मामलों में शिकायत दर्ज करवाई थी। मीडिया के सामने राखी ने अपनी चोट के निशान वाली तस्वीरें भी दिखाई थीं। राखी ने आदिल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भी बात कही थी। फिलहाल आदिल, राखी की एफआईआर के बाद से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है।