Rakhi Sawant News: राखी सावंत की शादी इस वक्त टूटने की कगार पर है। राखी ने 7 फरवरी को आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। घंटों तक चली पूछताछ के बाद आदिल को रिमांड पर ले लिया गया। राखी इस दौरान लगातार मीडिया से बात करती रहीं। इसी बीच किसी ने उनके सामने लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिसपर वह बुरी तरह भड़क गईं।

दरअसल राखी से सवाल किया गया कि क्या आदिल ने लव जिहाद की मंशा से उनसे शादी की थी। इसपर राखी आग बबूला हो गईं और बोलीं,”मैं खुद एक मुसलमान हूं, मैंने इस्लाम कबूल किया है। हिंदू-मुसलमान के बारे में कुछ नहीं बोलना।” ये कहते हुए राखी वहां से चली गईं।


7 फरवरी का दिन राखी के लिए काफी मुश्किल रहा। वह बीते कई दिनों से काफी परेशान चल रही हैं। अब अपने पति के खिलाफ शिकायत करते हुए राखी ने कई खुलासे किए।

उन्होंने कहा कि आदिल ने उनका सारा पैसा और जेवर छीन लिए। इसके अलावा उन्होंने आदिल पर मारपीट का भी आरोप लगाया। आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और ये दिन राखी के लिए भागदौड़ भरा रहा। इसी बीच वह बेहोश हो गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राखी के पूर्व पति ने किया सपोर्ट
राखी सावंत करीब एक साल पहले ही अपने पूर्व पति रितेश से अलग हुई हैं। अब जब राखी के जीवन में हलचल हो रही है, तो रितेश ने खुद सामने आकर इसपर बात की। रितेश ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि वह राखी के साथ हैं, राखी के साथ गलत हो रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि आदिल की हरकतों के बारे में राखी ने उन्हें तीन महीने पहले ही बता दिया था।

रितेश ने दी चेतावनी
रितेश ने कहा कि राखी इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं और वह जानते हैं कि इससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर राखी को कुछ हुआ तो वह नहीं छोड़ेंगे।