Rakhi Sawant: राखी सावंत बॉलीवुड की मुंहफट और बिंदास पर्सनालिटी मानी जाती हैं। राखी सावंत अपनी बात को हमेशा बिना डरे बेबाकी से रखती हैं, उनकी इस क्वॉलिटी से कई लोग उन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं। हाल ही में राखी सावत को ‘दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया है। राखी को ये अवॉर्ड बेस्ट ‘आइटम डांसर’ के लिए मिला है। ऐसे में राखी तो बेहद खुश हैं। लेकिन वह यहां यह कहती भी नजर आईं कि, ‘अगर मुझे किसी ने भी ट्रोल किया तो मैं इसी अवॉर्ड से मारूंगी।’
राखी पिछले दिनों पाकिस्तान का झंडा लेकर एक तस्वीर में नजर आई थीं। इसी को लेकर जवाब देते हुए राखी ने कहा कि ‘मुझ पर ट्रोल करना बंद करो, क्योंकि मैं प्योर इंडियन हूं और मैं अपने देश से बहुत प्यार करती हूं। मैं फिल्म कर रही हूं 370 उसमें मैं एक पाकिस्तानी बनी हूं। जिओ और जीने दो …मुझे किया ना तो इसी अवॉर्ड से पीटके मारूंगी। ‘
राखी अवॉर्ड हाथ में लेकर बेहद खुशी से कहती हैं – शुक्रिया कि मुझे ये अवॉर्ड दिया गया। ‘राखी सावंत द बेस्ट आइटम डांसर इन द बॉलीवुड’ फाइनली थैंक गॉड की अब आइटम गर्ल्स को भी अवॉर्ड मिलने लगे हैं। मैंने अपनी जिंदगी में 75 से लेकर 100 तक आइटम नंबर्स किए हैं हर लैंग्वेज में। इतने रिएलिटी शोज भी किए हैं। मुझे कभी अवॉर्ड नहीं मिला। सभी शोज हिट हुए लेकिन अवॉर्ड कभी नहीं मिला। हां नॉमिनेट जरूर हुई थी। मेरे तो पैर हड्डियां दर्द कर गई थीं। अब जाकर मिला अवॉर्ड।
राखी ने अवॉर्ड ‘परचेज’ को लेकर कहा- ‘हमारी इतनी औकात नहीं है कि हम अवॉर्ड को परचेज कर सकें। फेडरेशन को लगा कि राखी सावंत पिछले 12 सालों से इंडस्ट्री में है लेकिन उसे एक भी अवॉर्ड नहीं मिला, हालांकि मेरे सभी गाने हिट हुए है।’
बता दें, राखी सावंत आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। राखी सावंत पिछले दिनों दीपक कलाल संग शादी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। राखी ने कहा था कि वह भी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की तरह ग्रैंड शादी करने जा रही हैं।
लेकिन बाद में राखी ने शादी करने से फिर इनकार कर दिया था। ऐसे में राखी के इस कदम को ट्रोल्स और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पब्लिसिटी स्टंट बताया गया था।
बता दें, दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन 2019 एक इवेंट कंपनी द्वारा ऑर्गनाइज कराया गया अवॉर्ड फंक्शन है। ‘Dadasaheb Phalke Award’ खास शख्सियत को सिनेमा में हिंदी सिनेमा में योगदान देने के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाता है।
दादा साहब फाल्के को Dhundiraj Govind Phalke नाम से भी जाना जाता है। दादा साहब इंडियन प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर थे। उन्हें इंडियन सिनेमा का जनक माना जाता है। ऐसे में दादा साहब फाल्के के नाम पर इस अवॉर्ड का नाम रखा गया है। एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस अवॉर्ड का बहुत महत्व है।