अभिनेत्री और डांसर राखी सावंत अपने बोल्ड और बेबाक रवैये को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। राखी सावंत ने पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद राखी ने बिग बॉस में पहली बार सभी को अपने पति रितेश से मिलवाया। अब राखी सावंत ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले पैपरजी के सामने पति रितेश पर जमकर प्यार बरसाया।
राखी सावंत ग्रैंड फिनाले में शिरकत करने के लिए पति रितेश के साथ शिरकत करने के लिए पहुंच रही थीं। वैनिटी वैन के बाहर पैपराजी उनका इंतजार कर रहे थे ऐसे में राखी ने बाहर निकलते ही रितेश के खूब पोज दिए।
इस बार ने सिर्फ पोज ही नहीं दिए बल्कि पहली बार पति के साथ खुलकर लिप लॉक करते तस्वीरें भी क्लिक कराई। सोशल मीडिया पर राखी सावंत की इस दौरान की तमाम तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। नेटिजंस राखी सावंत के इस बेबाक अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी और रितेश दोनों ही पीले रंग के ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं। राखी और रितेश को देखने पर लगता है कि जैसे वो किसी खास परफॉर्मेंस के लिए तैयार हुए हैं।
बिग बॉस की बात करें तो शो के टॉप-6 फाइनलिस्ट निशांत भट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी हैं। वे सभी टास्क को पार करते हुए फिनाले में जगह बनाने में सफल रहे। वहीं राखी सावंत पहले ही घर से बाहर आ चुकी हैं और अब फिर से वो ग्रैंड फिनाले में मस्ती करने के लिए पहुंची हैं।
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फइनाले 30 जनवरी को विनर के ऐलान के साथ होगा। दीपिका पादुकोण, शहनाज़ गिल, अनन्या पांडे से लेकर बिग बॉस की विनर श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान तक, कई सेलेब्स बीबी 15 स्टेज पर शिरकत करेंगे।