एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ जाकर पूर्व पति रितेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। राखी ने मीडिया के सामने रो-रोकर बताया कि उनके पूर्व पति रितेशउन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने राखी के इंस्टाग्राम, फेसबुक और जीमेल अकाउंट हैक कर लिए हैं। राखी का कहना है कि रितेश ने उनके सभी अकाउंट्स में अपना नंबर और नाम डाल लिया है। राखी का कहना था कि वो गूगल पे व पेटीएम जैसी एप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं।
अब राखी के इन आरोपों पर पूर्व पति रितेश ने चुप्पी तोड़ी है। ईटाइम्स से बातचीत में रितेश ने कहा,”मैं जब राखी पर करोड़ों रुपये खर्च करता था तब उसे कोई दिक्कत नहीं हुई। जब मैंने पैसे खर्च करना बंद कर दिया तो उसने आरोप लगाना शुरू कर दिया। इसके लिए अब वो राखी से कानूनी तरीके से निपटेंगे।
अब दूंगा जवाब: रितेश ने कहा कि वो आने वाले समय में मुझे बदनाम कर सकती है। वो बहुत बड़ी ड्रामा क्वीन है वो कुछ भी कर सकती है। रितेश का कहना है कि वो राखी को पीछे छोड़ चुके हैं और अपने जीवन में खुश हैं। रितेश ने कहा कि राखी ने उन्हें इमोशनली टॉर्चर किया है।
मेरे दिए सामान को इस्तेमाल कर रहा है राखी का बॉयफ्रेंड: बता दें कि राखी ने कहा है कि वो पति होने के बावजूद तीन साल तक अकेली रही हैं। वहीं रितेश का कहना है कि उन तीन सालों में राखी ने उनका इस्तेमाल किया है। रितेश ने बताया कि ना राखी के घर में सामान था ना ही खुद की गाड़ी थी। उनके घर में जो कुछ है वो रितेश का दिया हुआ है। रितेश ने कहा,”वो इतनी बेशर्म है कि एक गैर शख्स को अपने घर में रखा है जो मेरा खरीदा हुआ सामान इस्तेमाल कर रहा है।”
गौरतलब है कि राखी सावंत ने तीन साल पहले दावा किया था कि उन्होंने रितेश नाम के एनआरआई से शादी की है। लेकिन अपने पति की कोई तस्वीर किसी को नहीं दिखाई। सबको लगने लगा था कि राखी कोई झूठी कहानी बना रही हैं। इसके बाद बिग बॉस 15 में राखी सांवत ने रितेश के साथ एंट्री मारी और अपने पति को दुनिया के सामने लाईं। शो के अंदर भी दोनों की बॉन्डिंग खास उभर कर सामने नहीं आई और शो से बाहर आने के कुछ दिन बाद ही दोनों अलग हो गए।
पति से अलगाव के बाद राखी को काफी रोते हुए देखा गया और कुछ महीने बाद राखी ने कहा कि उन्हें दोबारा प्यार हो गया है। राखी इन दिनों आदिन दुर्रानी नाम के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। जिसने उन्हें 40 लाख की कार भी गिफ्ट की है। दोनों को अकसर एकसाथ देखा जाता है।