एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में राखी ने अपने पति रितेश से अलग होने का ऐलान किया था। अब उन्होंने रितेश संग अपने तलाक के बारे में बात की है और बताया कि आखिर उन्हें ऐसा फैसला क्यों लेना पड़ा।

राखी सावंत ने ईटी टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि रितेश उनके घर से भाग गया क्योंकि वह उसके साथ नहीं रहना चाहता। उन्होंने रितेश पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। राखी सावंत ने दावा किया है कि ‘बिग बॉस 15’ खत्म होने के बाद वह और रितेश अपने मुंबई वाले घर में चले गए थे। हालांकि, रितेश ने अचानक अपना सामान पैक किया और यह दावा करते हुए घर से भाग गया कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है और जिसके कारण अब वह कानूनी परेशानियों का सामना कर रहा है।

‘पेनाल्टी से बचने के लिए थे साथ’: राखी सावंत ने यह भी कहा है कि रितेश ने उन्हें बिना कारण छोड़ा। पहल उनकी तरफ से की गई। एक्ट्रेस ने यह दावा भी किया है कि रितेश उनके साथ इसलिये रह रहे थे ताकि उन्हें बिग बॉस 15 को जुर्माना न देना पड़े।

दरअसल, राखी और रितेश दोनों बिग बॉस-15 में बतौर प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस रियलिटी शो के कांट्रेक्ट के मुताबिक अगर कोई प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले अटेंड नहीं करता है तो उसको पेनाल्टी के रूप में 2 करोड़ रुपये देने होते हैं।

राखी सावंत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो रोती दिखाई दे रही हैं। पत्रकारों से बातचीत में राखी रोते हुए कहती हैं कि “मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं।” राखी सावंत ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने (रितेश ने) मेरा इस्तेमाल किया। देश की जनता तय करे कि किसने किसको इस्तेमाल किया।

राखी ने कहा, अगर मैंने उसे इस्तेमाल किया तो अभी मुंबई में मेरा एक फ्लैट होता, जो उसने मुझे लेकर दिया होता। उसने मुझे कुछ नहीं दिया। आज भी मैं खुद के घर के ड्राइवर से लेकर दूसरे खर्चे आदि सब खुद मैनेज करती हूं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने सलमान खान से मदद मांगी, राखी ने जवाब दिया, “नहीं, सलमान भाई का इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने मुझे बस चेतावनी दी कि तेरी जिंदगी है, तुझे तय करना है कि तुझे क्या चाहिए।” राखी सावंत ने कहा, “मेरी लाइफ तो स्पॉइल हो गई, मेरी जिंदगी तो खराब हो गई।”