राखी सावंत को इंडस्ट्री में उनके अलग अंदाज के लिए जाना जाता है। ड्रामा क्वीन राखी अक्सर अपने अतरंगी स्टाइल और लुक के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अपने गजब के फैशन स्टाइल से वो सभी को अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं। साथ ही उन्हें बेबाकी से मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए भी देखा जाता है। वहीं एक बार फिर राखी सावंत अजीबोगरीब स्टाइल में नजर आई हैं, उनका कहना है कि वो इस बार किम कर्दाशियां बनी हैं।
राखी सावंत हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, वो लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल भयानी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत ने अजीबोगरीब कपड़े पहने हुए है। राखी अपने इन कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।
बता दें, राखी सावंत को आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए एडवांस टिकट बुक करवाते समय मीडिया द्वारा स्पॉट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत ने फूशिया पिंक कलर की रफ्ल्ड ड्रेस पहनी हुई है। ड्रेस के फ्रंट पर बड़ा सा फूल बना हुआ है।
राखी ने इसके साथ सेम कलर के अंडरपैंट्स कैरी किए हैं। साथ ही उन्होंने फ्लावर प्रिंट थाई हाई बूट्स भी पहने हुए हैं। वहीं गले में स्वरोस्की का नेकपीस की केरी किया है। इसी के साथ उन्हें खुले बालों में लहराते हुए गॉगल्स लगा कर स्वैग दिखाते हुए देखा जा सकता है।
उनका ये अतरंगी अवतार देख पैपराजी ने जमकर उनकी तारीफ की है। पैपराजी ने वीडियो में राखी सावंत से कहा ‘आज आप बिलकुल गंगूबाई लग रहीं हैं’ तो राखी सावंत जवाब देते हुए कहती हैं ‘आज मैं गंगूबाई नहीं बल्कि किम कार्दशियां बनी हूं’। वहीं अब उनके इस जवाब से वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने लगी। यूजर्स उनके इस जावब पर अलग-अलग तरह के कमैंट्स कर रहे हैं।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ‘ये बंदी पूरी पागल हो चुकी है’। तो दूसरे यूजर ने लिखा ‘मतलब कुछ भी’। वहीं एक यूजर ने मजाकियां अंदाज में लिखा है ‘ये किम कार्दशियन का मोटा अवतार है’। इसी बीच किसी ने कहा ‘भगवान भला करें’।