Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत ने शादी की खबरों पर मुहर लगाकर बी-टाउन में खलखली मचा दी है। राखी सावंत ने ताजा इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार लिया है कि वह शादी शुदा हैं। राखी ने बताया कि वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और अपने फैन्स संग इस खुशी को बांटने से डर रही थीं। इतना ही नहीं राखी ने यह भी कहा कि वह जल्द ही अपने पति को ज्वॉइन करने वाली हैं।

स्पॉटबॉय से बातचीत में राखी ने कहा,” मैं डर गई थी। मैंने शादी कर ली है। अब मैं अपनी शादी की खबरों पर मुहर लगा रही हूं।” अचानक शादी करने के सवाल पर राखी ने कहा, ”मैं सबसे पहले बता दूं कि आप लोगों को सही खबर मिली है कि मेरे पति एनआरआई हैं।” राखी ने कहा, ”मेरे पति का नाम रितेश है और वह यूके वापस जा चुके हैं। मेरे वीजा का प्रोसेस चल रहा है। मैं जल्द ही उन्हें ज्वॉइन करूंगी।”

राखी ने आगे बताया, ”इंडिया में मुझे जो भी काम मिलेगा उसे मैं करूंगी। मैं हमेशा से टीवी सीरियल्स बनाना चाहती थी, अब लगता है कि मेरा सपना सच होने वाला है। मैं जीजस का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने इतना अच्छा पति दिया। वह मेरा पहला इंटरव्यू टीवी पर देखने के बाद फैन हो गए थे। उनके बारे में जानने के बाद मैं जीजस से दुआएं मांगी कि मैं ही उनकी पत्नी बनूं।”

रितेश संग मुलाकात के सवाल पर राखी ने कहा, ”यह बहुत ही रूचिकर स्टोरी है। वह मेरे फैन थे और मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज किया करते थे। एक-दूसरे से बात करने के बाद हम जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए। यह सब करीब 1 साल पहले हुआ था। रितेश ने मुझसे अपने दोस्त संग शादी करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन मैंने उनसे इंकार कर दिया। बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मेरे दिल में घंटी बजी? इस पर मैंने कहा कि मुझे कुछ वक्त चाहिए। जैसे-जैसे वक्त बिता मुझे एहसास हो गया कि रितेश से मुझे प्यार हो गया है।”

राखी ने आगे कहा, ”आपको जानकर हैरानी होगी कि मैं शादी से केवल 15 दिन पहले ही रितेश से पहली बार मिली। उनसे बात करने के बाद मुझे पता चल गया कि यही सही लड़के हैं।” रितेश के बारे में राखी ने कहा, रितेश बहुत प्राइवेट इंसान हैं, उन्हें मीडिया के सामने आना अच्छा नहीं लगता।”

बता दें कि कुछ दिन पहले राखी की ब्राइडल लुक में कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि राखी ने मुंबई के JW Marriott होटल के कमरे में 28 जुलाई को शादी कर ली है। उनकी सीक्रेट वेडिंग में परिवारवालों के अलावा 4-5 मेहमान ही शामिल हुए थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)