Rakhi Sawant Video: राखी सावंत अक्सर अपने बयानों और कमेंट्स से चर्चा में रहती हैं। अब राखी अपने फैन्स से मदद मांगने के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर खुद राखी ने अपने फैन्स से मदद मांगी है। राखी के इस वीडियो पर जहां कुछ फैन्स उनका साथ देने की बात कह रहे हैं तो वहीं कुछ फैन्स ने उनका मजाक उड़ाया है।
राखी ने एक बार फिर से ‘छप्पन छुरी’ नाम के म्यूजिक एल्बम से वापसी की है। राखी ने सोशल मीडिया पर अपने म्यूजिक एल्बम के वीडियो को भी शेयर किया है। गाने को शेयर करने के साथ राखी ने इसे हिट कराने में फैन्स से मदद मांगी है। राखी ने गाने संग कैप्शन में लिखा- ”मेरे दोस्तों मेरी हेल्प करो गाना हिट कराने में। प्लीज यार इतना एंटरटेनमेंट करती हूं सबका प्लीज शेयर करो। मैंने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा, प्लीज शेयर कर दो। मेरे पास इतना पैसा नहीं है।”
राखी की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- एक काम करो राखी तुम। सलमान जी से सिफारिश करो तो कुछ हो सकता है। वहीं एक यूजर ने लिखा- अब अपना गाना हिट कराने के लिए भीख मांग रही है। सनी लियोनी को बैन कराने चली थी। वहीं एक यूजर ने राखी के सपोर्ट में लिखा- मैं आपकी फीलिंग्स को समझ सकता हूं। मैं गाना शेयर कर रहा हूं। वहीं एक यूजर लिखता है- आप मेरी पसंदीदा हैं, आपका गाना शेयर कर रहा हूं। वहीं निरहुआ, पुनीश, खेसारी लाल और मनु पंजाबी समेत कई स्टार्स ने राखी के ‘छप्पन छुरी’ गाने की तारीफ की है। राखी ने स्टार्स के वीडियोज को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है।
बता दें कि राखी सावंत बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। राखी ने मुंबई के एक होटल में रितेश नाम के एनआरआई शख्स से शादी रचाई है। हालांकि राखी ने अभी तक अपने पति संग तस्वीर को शेयर नहीं किया है।