एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। राखी का कहना है कि उन्हें सच्चा प्यार मिल गया है, लेकिन उनके कई फैंस को लगता है कि आदिल फेम के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि आदिल राखी को स्पेशल महसूस करने के लिए काफी मशक्कत करते दिखते हैं।
पहले 40 लाख की गाड़ी अब बेशकीमती हार
पति से अलग होने के कुछ दिनों बाद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें गिफ्ट में बीएमडब्ल्यू मिली है। जिसके बाद फैंस को जानने की उत्सुक्ता थी आखिर इतनी महंगी गाड़ी उन्हें दी किसने है। इसके बाद राखी ने मीडिया के सामने ‘लव ऑफ लाइफ’ आदिल का परिचय कराया और बताया कि वो उनके बॉयफ्रेंड हैं। इसके बाद हर मौकों पर दोनों को साथ ही देखा जाता है। आदिल ने हाल ही में राखी को खूबसूरत हार गिफ्ट किया है।
बुर्ज खलीफा के सामने किया प्यार का इजहार
राखी सावंत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक ड्रेस पहने बुर्ज खलीफा के सामने डांस करती दिख रही हैं। तभी आदिल उन्हें सरप्राइज देते हैं। वो एक बॉक्स राखी को देते हैं जिसमें एक खूबसूरत हार है। राखी हार को देख खुश हो जाती हैं और आदिल उनके गले में हार पहनाती हैं।
इसके बाद राखी और आदिल को दुबई से वापस आते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों ने ही अपने नाम के हैशटैग रादिल #Radil वाली टी-शर्ट और मैचिंग जूते पहने हैं और राखी के गले में वो हार भी दिखा। जब मीडिया ने उनसे नेकलेस के बारे में बात की तो आदिल ने कहा कि नेकलेस बहुत खूबसूरत था लेकिन जब इन्हें पहनाया तो इतना खूबसूरत नहीं लगा, जितनी खूबसूरत ये हैं। इसपर राखी खुश हो गईं और बोलीं इससे पहले किसी ने इस तरह से मेरी तारीफ नहीं की।
बता दें कि राखी के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी बड़े कारोबारी हैं, जो मैसूर के रहने वाले हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिल अब राखी के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए हैं और दोनों लिव इन में रह रहे हैं।