एक्ट्रे्स राखी सावंत इन दिनों अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। राखी को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है। एक्ट्रेस हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं कि वह सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं। हाल ही में राखी ने अपने एक्स पति रितेश सिंह पर उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए और उनके सोशल मीडिया को हैक कर लोगों को गलत बातें भेज रहे हैं।
जिसके लिए वो पुलिस के पास भी पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस रोते हुए दिखाई दी थीं। एक बार फिर राखी सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। राखी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना मुंह छुपाती नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं कि राखी के साथ अब क्या नया हुआ है।
दरअसल राखी सावंत का एक नया वीडियो विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में राखी एयरपोर्ट पर अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ नजर आ रहीं हैं। राखी और आदिल को साथ में देख कर पैपराजी ने उनसे बात करनी चाही। पर राखी अपना मुंह छिपाकर दूसरी ओर भाग जाती हैं और कहती हैं कि वो पासपोर्ट घर पर भूल गई।
जब आदिल राखी के पास जाते हैं तब एक्ट्रेस उन्हें अपना फोन और बैग पकड़ाती हैं और बैग में पासपोर्ट ढूंढने लगती है, बस फिर क्या था,राखी परेशान होने लगती हैं। अब राखी सच में अपना पासपोर्ट भूलीं थीं या फिर उन्होंने सिर्फ ये सब सुर्खियों में आने के लिये किया। इसका सच तो वही बता सकती हैं।
बता दें राखी ने हाल ही में अपने दुबई वाले घर की झलकियां सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाई है। घर का शानदार इंटीरियर सरप्राइज करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ शादी करने वाली हैं। कुछ दिनों पहले ही राखी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि इस बार मुझे मेंहदी भी लगेगी और मेरी बारात भी आएगी।