बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी मां की निधन हो गया था। इसके अलावा उनके हसबेंड आदिल खान के साथ भी उनके रिश्ते काफी तनाव भरे चल रहे हैं।
हाल ही में राखी सावंत के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें वे अपने हसबेंड पर भड़कती और उनपर चीटिंग करने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं। अब राखी ने अपने पति आदिल की कथित गर्लफ्रेंड के बारे में खुलकर बता दिया है। साथ ही राखी ने आदिल के साथ अपना तलाक अनाउंस कर दिया है।
राखी ने आदिल पर लगाए गंभीर आरोप
राखी सावंत का ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में बहुत परेशानियां चल रही हैं। उनके पति आदिल का तनु नाम की लड़की से अफेयर चल रहा है और वह उसी के साथ रहते हैं। राखी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आदिल का बहुत सी लड़कियों के साथ अफेयर था। राखी ने कहा कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की है। उन्होंने कहा कि ‘आदिल ने मुझे धक्का मारा और मेरे पैर पकड़कर एक कमरे से दूसरे कमरे तक घसीटते हुए ले गए।’
राखी ने किया तलाक का ऐलान
इसी के साथ राखी का एक और वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह कह रही हैं कि आदिल ने फैसला कर लिया है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड तनु के साथ रहेंगे और वो मुझे छोड़ रहे हैं। आदिल ने मुझे एक सीढ़ी की तरह यूज किया है ताकी वो स्टार बन सकें। आदिल ने मुझे इमोशनली, फिजिकली और मेंटली इस्तेमाल किया है और मेरा सारा पैसा ले लिया है। शादी के बाद मुझे पता चला कि आदिल पर कई केस चल रहे हैं और वो ऐसे बहुत सारे काम कर रहे हैं जो ‘हराम’हैं।
मेरा शादी से भरोसा उठ गया-राखी
राखी सावंत ने आगे कहा कि ‘मेरा शादी से भरोसा उठ गया है। मेरी जिंदगी अब बदतर हो गई है।’ राखी सावंत ने एक लड़की के साथ आदिल की तस्वीर शेयर की है। राखी ने वीडियो में कहा कि ‘उस लड़की का नाम तनु है। उसे शर्म आनी चाहिए। आदिल इसी लड़की के साथ काफी समय से रह रहे है। पहले आदिल ने मुझसे माफी मंगवाई जबरदस्ती यह कहकर कि वह वापस आ जाएंगे, लेकिन वह नहीं आए। उस लड़की को शर्म आनी चाहिए कि किसी के पति को चुरा रही है। मेरा ही सिक्का खोटा है। मैं कुछ नहीं कह सकती। मेरा हसबैंड बचाकर कितने दिन रखोगी। शैम ऑन यू तनु।’