Bhojpuri Rakhi Geet 2025: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर रील्स और गानों देखा जा सकता है। भोजपुरी गानों की बात करें, तो दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का एक गाना इस समय खूब वायरल हो रहा है।

यह गाना फिल्म ‘अदालत’ का है और यूट्यूब चैनल Wave Music पर अपलोड किया गया है। इसे अब तक 2.5 मिलियन (24 लाख से ज्यादा) व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने का नाम है – ‘राखी के धागा में…’, जिसमें भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है।

गाने में क्या दिखाया गया है?

इस भोजपुरी राखी गीत में निरहुआ की बहन बनी एक्ट्रेस कहती है कि वो हर जन्म में उन्हें ही भाई के रूप में चाहती हैं और इसी परिवार में हर जन्म में पैदा होना चाहती हैं।”
वहीं, भाई के रूप में निरहुआ कहते हैं कि बहनतुम्हारे होने से घर में रौनक है, और मैं हमेशा तुम्हारी रक्षा करने का वचन देता हूँ।

Rakhi 2025: ‘राखी के बंधन’, दिनेश लाल यादव निरहुआ का दिल छू लेना वाला भोजपुरी सॉन्ग, रक्षाबंधन से पहले वायरल

रक्षा बंधन और भोजपुरी गानों का क्रेज

राखी के अवसर पर हर साल भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित गाने खूब सुने जाते हैं। खासकर भोजपुरी गानों का क्रेज इस मौके पर और भी ज्यादा होता है। लोग इन्हें न सिर्फ सुनते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर इन गानों पर रील्स भी बनाते हैं।

Janmashtami 2025: ‘राधा है मेरी जान’ जन्माष्टमी से पहले वायरल हुआ पवन सिंह का भोजपुरी भजन, मिले 10 मिलियन व्यूज़

यहां देखें गाना: