Bhojpuri Rakhi Song Aaj Rakhee Ha: भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षा बंधन आने वाला है, जिसे देशभर में 9 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में खास मौके को लेकर भोजपुरी स्टार्स के बीच अलग ही धूम है। सावन के बाद राखी स्पेशल भोजपुरी गीत 2025 भी यूट्यूब पर एक के बाद एक जारी किए जा रहे हैं, जो रिलीज होते ही छा जा रहे हैं। इसी में से एक भोजपुरी गाना ‘आज राखी हS’ रिलीज किया गया है, जो कि अंकुश राजा ने गाया है। राखी के मौके पर फिल्माया गया ये गाना भावुक कर देने वाला है।

अंकुश राजा का भोजपुरी राखी स्पेशल सॉन्ग ‘आज राखी हS’ के वीडियो को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें अंकुश और राजा दोनों ही साथ में नजर आ रहे हैं। दोनों भाई वचन लेते हैं कि राखी के मौके पर किसी भी बहन की आंखों में आंसू ना हो। अंकुश राजा की आवाज में ये भावुक कर देने वाला भोजपुरी सॉन्ग बहुत ही खास और दिल को छू जाने वाला है। इसका वीडियो भी काफी मार्मिक है, जो कि हाई क्वालिटी में फिल्माया गया है।

भोजपुरी राखी स्पेशल सॉन्ग ‘आज राखी हS’ को अंकुश राजा ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है। भाई-बहन के प्यार से भरे इस गाने में फीमेल वॉइस पामेला जैन ने दी है। अंकुश राजा के साथ उनकी आवाज भी दिल में दस्तक देती है। गाने के वीडियो में भाई-बहन के प्यार को बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है। दिल को छू जाने वाले बोल के साथ ही इसका विजुअल्स काफी इमोशनल हैं। इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

यहां देखें वीडियो

भोजपुरी गाना ‘आज राखी हS’ को गोविंद ओझा ने लिखा है। उन्होंने ही इसके म्यूजिक का निर्देशन किया है। डायरेक्टर ऋषभ श्रीवास्तव हैं। प्रोड्यूसर सुशांत शर्मा हैं। गाने का म्यूजिक बेहद ही शानदार है, जिसमें तबले की आवाज गाने को और भी मजबूत को लिरिक्स को दिल को छू लेने वाली बनाती है। वहीं, बांसूरी की आवाज तो अलग ही अनुभूति करवाती है। यकीनन आप इस गाने को देखकर रो पड़ेंगे और अपने आंसू ने रोक पाएंगे। Friendship Day 2025: अंकुश राजा का फ्रेंडशिप डे स्पेशल वायरल भोजपुरी सॉन्ग, ‘भाई’ पर जान छिड़कते दिखे