उरी में हुए आतंकी हमले में 18 भारतीय जवानों ने अपनी जान गंवा दी। इसे भारतीय सेना पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है। नतीजतन भारत-पाक संबंधों में चल रही कड़वाहट और बढ़ गई और भारत की ओर से इस हमले की तीखी आलोचना हुई। इस हमले पर जितना राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आईं उतना ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस पर रिएक्ट किया। लोगों ने सोशल मीडिया पर भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध छेड़ देने की सलाह दी, तो वहीं कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से खदेड़ दिए जाने तक का मश्वरा दे डाला। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस पर सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए सभी को संभलने के लिए आगाह किया। इन्हीं में से एक हैं फिल्म ‘मिर्जिया’ के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा।
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में राकेश ने कहा- हम सभी को शांत रहना चाहिए ताकि यह शोर और ज्यादा नहीं बढ़ सके। यह सिर्फ पाकिस्तान द्वारा भारत पर किया गया एक हमला नहीं है बल्कि एक संवेदनशील समस्या है। हम किसी अनचाही युद्ध की स्थिति को नहीं पैदा करना चाहते। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री और उन लोगों की कोशिशों से जो देश चला रहे हैं, इस समस्या का शांतिपूर्ण बाचतीत से हल निकाला जा सकेगा, और हम सुबह की रोशनी फिर देश सकेंगे।
इसे एक संवेदनशील मुद्दा बताते हुए मेहरा ने इस बात का समर्थन किया कि क्यों देश के लोगों को भारत सरकार के फैसलों पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा- नागरिक के तौर पर, हमें हमारे नेताओं के फैसलों की ओर देखना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए। हमने उन्हें इस देश को चलाने का अधिकार दिया है। यह एक संवेदनशील मामला है। इसे हमें उन पर ही छोड़ देना चाहिए।
READ ALSO: सैफ अली खान और अनुराग कश्यप ने किया पाक कलाकारों को भारत से भगाए जाने का विरोध