उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। 26 जुलाई को किसान आंदोलन के 8 महीने पूरे होने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा राकेश टिकैत ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अब लखनऊ को दिल्ली बनाया जाएगा, राजधानी के चारों ओर की सड़कों को ब्लॉक किया जाएगा। उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं समेत कुछ लोगों ने कहना शुरू किया कि ये उत्तर प्रदेश है, यहां योगी आदित्यनाथ का शासन है, केजरीवाल का नहीं। राकेश टिकैत ने इन सभी टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारत समाचार के एक कार्यक्रम में बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश में ही हैं, जिसे जेल भेजना है भेज दे। शो में चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने राकेश टिकैत से कहा, ‘बीजेपी के नेताओं का भी अपने बयान सुना थोड़ी देर पहले, वो कह रहे हैं कि अगर राकेश टिकैत यहां प्रदर्शन करने या लखनऊ सीज करने आते हैं तो ये उत्तर प्रदेश है और यहां फलाने की सरकार है और वो आपको सलाखों के पीछे भेज देंगे।’
जवाब में टिकैत ने कहा, ‘भेज दो, हम कहां मना कर रहे। हम तो उत्तर प्रदेश की जमीन पर ही बैठे हुए हैं। भेज दो। भाई पुलिस प्रशासन, सरकारों का तो काम है सलाखों के पीछे भेजना। जब इनकी मंशा होगी तो क्या हमसे रुक जाएंगे ये? अपनी बात कहना सलाखों के पीछे जाना है क्या?’
#THEDEBATE : ‘राकेश टिकैत बोले – चुनाव का बाद में देखेंगे, अभी तो हमारे मसले हल किए जाएं’#FarmerProtests #KisanAndolan #Delhi #Lucknow #KisanSansad #RakeshTikait @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/rFdHQzT5nn
— भारत समाचार (@bstvlive) July 27, 2021
राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश चुनाव पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव को तो अभी वक्त है, अभी किसानों के मसले हल किए जाएं।आपको बता दें, सोमवार को राकेश टिकैत ने लखनऊ में किसान नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार को चेतावनी दी थी।
उन्होंने कहा था, ‘हम यूपी की सरकार को बता देना चाहते हैं कि सरकार सही तरीके से काम करे। नहीं काम होगा तो आंदोलन बन रहा है..लखनऊ को भी दिल्ली बनाया जाएगा। लखनऊ के भी चारों तरफ के रास्ते जैसे दिल्ली में सील हैं..वैसे ही सील होंगे।’