किसान नेता राकेश टिकैत आंदोलन की समाप्ति के बाद अपने गांव सिसौली वापस लौट गए हैं। हालांकि वह अभी भी किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर नजर आ रहे हैं, साथ ही गांव से जुड़े मसलों पर भी आवाज उठाने की योजना बना रहे हैं। इस वक्त राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मौजूद हैं। वहां रहते हुए उन्होंने न्यूज 24 को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से लेकर अयोध्या और जिन्ना जैसे कई मसलों पर बातचीत की। इंटरव्यू के बीच राकेश टिकैत ने भाजपा को भी आड़े हाथों लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

राकेश टिकैत से इंटरव्यू में रिपोर्टर ने पूछा कि अब एक नया मसला सामने आ रहा है कि जिन्नावाद बना राष्ट्रवाद। इसपर जवाब देते हुए किसान नेता बोले, “ये तो इनका एजेंडा है। हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना, यह चुनाव में आएगा, बस इससे बचकर रहना।” इसके अलावा राकेश टिकैत से अयोध्या के सिलसिले में भी बातचीत की गई, जिसपर किसान नेता ने कहा, “हमारा जन्मस्थल अयोध्या है।”

राकेश टिकैत की बात पर रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया, “अयोध्या एक भव्य रूप ले चुका है। भाजपा इसमें बढ़-चढ़कर सामने आ रही है।” इस बात पर राकेश टिकैत ने टोकते हुए कहा, “भाजपा क्यों आ रही है आगे। सरकार अपना काम कर ले, विकास कर ले। सरकार का मतलब है काम करना, विकास करना। उसपर काम करें।”

वहीं रिपोर्टर ने उनसे पूछा, “राम मंदिर का निर्माण हुआ, शिलान्यास हुआ। आप अपने आपको राम का वंशज भी मानते हैं, लेकिन आप वहां अभी तक गए हैं कि नहीं।” इसपर किसान नेता ने कहा कि हम वहां 20 बार जा चुके हैं। उन्हें टोकते हुए रिपोर्टर ने पूछा, “शिलान्यास के बाद गए हैं या नहीं?” सवाल पर जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, “शिलान्यास के बाद नहीं गए, लेकिन चले जाएंगे।”

राकेश टिकैत ने इंटरव्यू में भाजपा पर भी निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा नहीं कर रही है, सरकार कर रही है। भाजपा अपने फंड में से कर रही है क्या, वह उसमें से एक लंगर ही लगाकर दिखा दे। आपने उनके कार्यालय में कभी भोजन बनते हुए देखा है?”