केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उनकी मांग है कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है, वह आंदोलन खत्म नहीं करने वाले हैं। किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि किसान तो वापस जाने वाला है नहीं। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि अब देश में जंग होने वाली है। युद्ध होगा यहां।

मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “सरकार सुन नहीं रही और खेती की भी लागत बढ़ रही है।” बातचीत के दौरान किसान नेता से सवाल किया गया कि सरकार मानने के लिए तैयार नहीं है, ऐसे में यह आंदोलन और कितने समय तक चलने वाला है?

इसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, “ये सरकार बताएगी, क्योंकि किसान तो वापस आएगा नहीं। किसान तो रहेगा वहीं और सरकार को बातचीत करनी चाहिए। हमने पांच सितंबर को एक बड़ी पंचायत बुलाई है। आगे का हिसाब हम उसमें देंगे। सरकार के पास दो महीने का वक्त है।”


किसात नेता ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “सरकार अपना फैसला कर ले, किसान भी कर लेंगे। ऐसा लग रहा है देश में अब जंग होगी।” अपने इस बयान को लेकर राकेश टिकैत लोगों के निशाने पर आ गए। जहां सोशल मीडिया यूजर उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं तो वहीं फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी राकेश टिकैत के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया।

अशोक पंडित ने राकेश टिकैत के बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “खालिस्तानियों और पाकिस्तानियों के पैसों से देश के खिलाफ जंग करना चाहते हैं यह भाई साहब। देश ने भी चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं टिकैत जी।” अजीत ठाकुर नाम के एक यूजर ने राकेश टिकैत के बयान का जवाब देते हुए लिखा, “जंग और गृह युद्ध कराने की बात कर रहे हैं, हताश हो गए हैं राकेश जी। ज्यादा बोल रहे हो, कहीं देशद्रोह का मुकदमा न लग जाए।”

नारायण रुपाणी नाम के एक यूजर ने लिखा, “जी बिल्कुल, बिना हिंसा के और बिना बेगुनाहों के खून बहाए आप यह आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।” राकेश टिकैत के वीडियो पर आए यूजर के रिएक्शन यहीं नहीं रुके। आयुष नाम के एक यूजर ने लिखा, “जंग? लगता है आप खुद पर UAPA लगवाकर मानोगे।”