बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर 67 साल की उम्र में अलविदा कह गए। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं। लोग  उनको अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं। इस बीच ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि ऋषि कपूर के निधन की खबर सुन फोन पर ही रोने लगे थे जिसके बाद रणबीर कपूर ने उन्हें संभाला था।

राकेश रोशन और ऋषि कपूर एक अच्छे दोस्त थे। दोनों को ही साल 2018 में कैंसर का पता चला था। और दोनों किसी भी काम को शुरू करने या कहीं जाने को लेकर एक-दूसरे से बातें शेयर किया करते थे। राकेश रोशन ने बताया कि फरवरी में ऋषि कपूर एक शादी अटेंड करने दिल्ली गए थे और वहीं से उनकी दिक्कतें शुरू हो गई थीं। उस वाकये का जिक्र करते हुए राकेश रोशन ने कहा, उन्होंने ऋषि कपूर को सलाह दी थी कि उन्हें दिल्ली में शादी में नहीं जाना चाहिए, वे उन्हें इंफेक्शन हो सकता है।

राकेश रोशन ने कहा, ‘हम दोनों को कैंसर था, हालांकि अलग-अलग तरह का था। मुझे पता है कि हम दोनों इंफेक्शन प्रोन हैं। इसलिए जब चिंटू ने मुझे फरवरी में एक शादी में दिल्ली जाने के बारे में बताया तो मैंने उसे वहां नहीं जाने की सलाह दी थी। लेकिन वो फिर भी चले गए और वहां से दिक्कत शुरू हो गई। बता दें इसी दौरान ऋषि कपूर की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

राकेश रोशन के मुताबिक जब ऋषि कपूर से शादी में से लौटने के बाद मुलाकात हुई तो उन्होंने (ऋषि) स्वीकार किया कि उनकी बात माननी चाहिए थी और उसने दिल्ली जाकर गलती कर दी। अब ऋषि कपूर के बिना राकेश रोशन खुद का काफी अकेला महसूस कर रहे हैं। वे कहते हैं ऋषि के बारे में जब जानकारी मिलते ही मैं टूट गया। मैं अब बिना दोस्त का हो गया हूं। ऋषि यारों का यार था। मेरा यार यूं चला जाएगा, मैंने कभी नहीं सोचा था।

राकेश रोशन आगे बताया कि मुझे पता था कि आखिरी शाम से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी, लेकिन मैं क्या कर सकता था? हम ऐसे निराशाजनक समय में जी रहे हैं। मैं आज अकेला महसूस कर रहा हूं। बहुत सारी यादें हैं और वो सभी सामने आ रही हैं।