बॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ इन दिनों बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। कई फिल्मों को इसकी वजह नुकसान भी उठाना पड़ा है। इस साल की शुरुआत से ही एक-एक करके कई बड़ी फिल्में इसी ट्रेंड के चक्कर में सिनेमाघरों से आउट हो गईं।
इसमें ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘शमशेरा’ और ‘रक्षा-बंधन’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने बायकॉट ट्रेंड को लेकर अपनी बात रखी है। अब इसी क्रम में राकेश रोशन ने अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं।
राकेश रोशन ने बताई वजह
राकेश रोशन ने कहा कि हाल के दिनों में बॉलीवुड में जिन मुद्दों पर फिल्में बन रही हैं, दर्शक उससे खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। फिल्मों के लिए ऐसे विषय चुने जा रहे हैं जिसे बहुत कम लोग पसंद कर रहे हैं। जबकि बहुत सारे दर्शक उससे खुद को जोड़ नहीं कर पा रहे हैं।
फिल्मों को सफल बनाने में गानों की अहम भूमिका
बॉलीवुड हंगामा को दिये इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि फिल्मों की सफलता के लिए गानों की अहम भूमिका होती है। लेकिन आज कल गाने या तो सिर्फ बैकग्राउंड में बज रहे होते हैं या शुरुआत में। आप पुराने गानों के कारण अभिनेताओं को याद करते हैं। जब भी आप पुराने क्लासिक गाने सुनते हैं, तो आपको उन गानों के हीरो- हीरोइन याद आते हैं कि गाना किस पर फिल्माया गया था।
वहीं, आजकल की फिल्मों में गाने नहीं होते तो हीरो याद नहीं आते कि कौन था। इसी का नतीजा है कि आज के दौर में सुपरस्टार बनना मुश्किल हो गया है। वहीं साउथ की इस साल की सफल फिल्में पुष्पा, RRR की बात करते हुए राकेश कहते हैं कि इन फिल्मों के गाने क्रेज बन गए हैं तो हमें इनसे कुछ सीखना चाहिए।
राकेश रोशन की फिल्में
बता दें कि राकेश रोशन एक सफल एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे निर्देशक भी है। एक्टर ने ‘आप के दीवाने’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘खुदगर्ज’, ‘किशन कन्हैया’, ‘करण-अर्जुन’, ‘खून भरी मांग’, ‘काला बाजार’, ‘किशन कन्हैया’, ‘खेल’, ‘किंग अंकल’, ‘कोयला’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कारोबार’, ‘कोई मिल गया’ ‘कृष’, ‘कृष 3’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की जो बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।