पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में पकड़े गए आतंकी का भाजपा के साथ संबंध को लेकर विपक्ष हमलावर है। हालांकि भाजपा की तरफ से साफ किया गया है कि पकड़े गये आतंकी तालिब हुसैन का कोई भी रिकॉर्ड उनके पास मौजूद नहीं है, ना ही वो पार्टी का पदाधिकार रहा है। इसी पर भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने विरोधियों पर हमला बोला तो फिल्ममेकर ने तंज कसा है।

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर लिखा कि “जिनका पीएम आतंकी यासीन मलिक के लिए रेड कार्पेट बिछवाता था, जिनकी अध्यक्षा आतंकी के लिए आंसू बहाती थीं और आतंकी बेखौफ देशभर में विस्फोट करते थे, जो सिख नरसंहार के आतंकियों को बचाते थे वो निर्लज्ज ‘हाथ’ उन्हें उपदेश देने चले हैं, जो आतंक की कमर तोड़कर सुरक्षित भारत बना रहे हैं।”

इस पर जवाब देते हुए फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा कि “ये सही है कि भारतीय जनता पार्टी में जितना निर्लज्ज बनो, उतनी ही तरक्की है लेकिन सर आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है। आप देश के मान हैं। प्लीज ये सब ‘गोली मारो’ ठाकुर टाइप के लिए छोड़ दीजिए। प्लीज।’

यूपी कांग्रेस सेवादल ने लिखा कि ‘संबंध आतंकवादियों से बीजेपी के निकल रहे हैं और ज्ञान की गंगा उल्टा बहाने की झूठी कोशिश में लगे हैं। माना कि राजस्थान में चुनाव होने हैं लेकिन आपको सीएम नहीं बनाएगी। इतना टेंशन काहे ले रहे हैं झूठ फैलाने का।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अमेश कुमार पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा में शामिल होने के बाद सारी मर्यादा खत्म हो जाती है। वो सब नहीं समझ आता। काहे समझाने की कोशिश में अपनी ऊर्जा बरबाद कर रहे हैं!’ एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या गलत लिखा है? वो यासीन मलिक के साथ डिनर करते नहीं शर्माए, हम बताने में क्यों डरें?’ अजीत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश में तानाशाह और जहर भरने वाली पार्टी का नेता कुछ इस प्रकार के ट्वीट ही कर सकता है, भाजपा का सत्ता में आने का क्या मतलब होता है, ये अब जनता समझने लगी है।’

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को ग्रामीणों ने 2 आतंकियों को पकड़ लिया। उनके पास से 2 एके सीरीज की राइफल, 7 ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। एक आतंकी तालिब हुसैन जम्मू प्रांत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का आईटी और सोशल मीडिया सेल प्रभारी भी बनाया गया था। इसी पर अब बवाल मचा है।