स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। दिल का दौरा पड़ने की वजह से कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और डॉक्टर्स लगातार उनकी देखरेख कर रहे हैं। तो वहीं बाहर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
इसी को देखते हुए राजू श्रीवास्तव के बिगड़ते स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच, उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में एक अपडेट शेयर किया है।
दीपू श्रीवास्तव ने किया वीडियो शेयर
राजू श्रीवास्तव के निधन और उनके ब्रेन डेड होने जैसी खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और उनके परिवार से बार-बार इस तरह की खबरें नहीं शेयर करने और निगेटिव खबरों पर यकीन नहीं करने की विनती की जा रही है। ऐसे में दीपू श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर कर कहा कि नमस्कार, मेरे मित्रों और राजू भाई के चाहने वालों। मैं हूं दीपू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव जी का छोटा भाई। मन दुखी था वीडियो बनाने का मन तो नहीं कर रहा था, लेकिन जब मैंने देखा कि पिछले दो-तीन दिन से कुछ बेशर्म लोग सोशल मीडिया पर ऊट-पटांग पोस्ट कर रहे हैं। उन्हें पढ़कर और देखकर मैं यही कहूंगा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। बिना परिवार वालों से बातचीत किए या फिर वैरिफाई किए, उन्होंने पोस्ट किए। शायद इसलिए उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि उनके पेज को ज्यादा लाइक मिलेंगे और उनके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। यह सभी कुछ पढ़कर मन विचलित हो गया। इसलिए मैंने यह वीडियो बनाया है।
वो जल्द लौटेंगे
कॉमेडियन के भाई ने आगे कहा कि राजू भइया आईसीयू में हैं। डॉक्टर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारे राजू भाई फाइटर हैं और वह बहुत जल्दी जंग जीतकर आप सभी के बीच बहुत जल्द आएंगे। अपनी कॉमेडी की दुकान खोलने। आप सभी को हंसाएंगे। दुआएं करते रहें। डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं। जल्द राजू जी हम सभी के बीच आएंगे।
पत्नी ने कही यह बात
राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कहा कि वह स्थिर हैं। डॉक्टर उनका अच्छा इलाज कर रहे हैं। राजू जी एक फाइटर हैं और वह हम सबके बीच आने के लिए वापस आएंगे। हमें आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की जरूरत है।