कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले गजोधर भैया उर्फ राजू श्रीवास्तव पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद ही उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आए दिन डॉक्टरों की और से उनके परिवार और करीबियों को उनकी सेहत की ताजा अपडेट मिलती रहती है।

देश भर में उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं। अब उनकी हेल्थ को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में शेखर सुमन ने ट्वीट कर कॉमेडियन की सेहत के बारे में जानकारी दी है।

शेखर सुमन ने बताया कॉमेडियन का हाल

शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य का लेटेस्ट अपडेट यह है कि वह लगभग क्रिटिकल कंडीशन से बाहर आ गए हैं और कल से बेहतर हैं। बेस्ट डॉक्टर्स, न्यूरो सर्जन्स उन्हें देख रहे हैं। पहले के मुताबिक, चीजें बेहतर लग रही हैं। राजू अपनी खुद के विल पर इससे फाइट करेंगे। उसके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि वह अब भी बेहोश हैं, डॉक्टर्स का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। हम सभी की प्रार्थनाएं भगवान ने सुन ली हैं। हर हर महादेव।

राजू के दोस्त सुनील पाल ने कही यह बात

हाल ही दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जो आदमी पूरी दुनिया को हंसाता है, वो इतना सीरियस नहीं रह सकता। वो लड़ने वाले आदमी हैं, वो फाइटर हैं और वह जरूर वापस लौटेंगे।

सेल्फी लेने आईसीयू तक पहुंचा अनजान शख्स

राजू श्रीवास्तव एम्स के दूसके फ्लोर के आईसीयू में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 3 दिन पहले एक अनजान शख्स आईसीयू के अंदर पहुंच गया था। वो वहां राजू के साथ सेल्फी लेने के लिए गया था। वहां मौजूस स्टाफ ने उस आदमी से पूछताछ की।

इसी के साथ कॉमेडियन के परिवार ने हॉस्पिटल प्रशासन से सुरक्षा को लेकर शिकायत की और इस तरह की लापवरवाही पर आपत्ति जताई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू के बाहर गार्ड तैनात कर दिया है और बिना अनुमति के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।