Rajpal Yadav Viral Video: राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं और लोगों को उनकी कॉमेडी काफी पसंद आती है। इन दिनों अभिनेता अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। कार्तिक आर्यन स्टारर इस मूवी में वह ‘छोटे पंडित’ का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में तिलमिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने उनसे ऐसा सवाल किया, जिसे सुनने के बाद एक्टर अपना आपा खो बैठे और शख्स से उसका फोन छीन लिया। फिर जो हुआ उसे देखकर अब फैंस भी हैरान हो गए हैं।

पत्रकार पर फूटा एक्टर का गुस्सा

सोशल मीडिया पर अभिनेता राजपाल यादव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कही पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके आसपास कई लोग भी मौजूद हैं। हालांकि, एक्टर पहले से ही काफी नाराज दिख रहे थे। इसके बाद सामने से एक शख्स ने उनसे पूछा कि आने वाली फिल्म कौनसी है और कौन सी मूवी आ चुकी है। इसके बाद एक्टर जवाब देते हैं कि डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने मिलेगी।

फिर शख्स सवाल करता है कि हाल ही में दिवाली से पहले आपका एक बयान आया था… सिर्फ इतना सुनने के बाद ही वह शख्स से उसका फोन छीन लेते हैं। बता दें कि दिवाली से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पटाखे न फोड़ने की बात कही थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया, जिसकी वजह से अभिनेता को वो वीडियो डिलीट करना पड़ा और माफी मांगते हुए नया वीडियो शेयर किया।

Screen

वीडियो देख भड़के फैंस

पुराने वीडियो से लोग अभी बाहर आए ही नहीं थे कि अब उनका ये वीडियो देखकर लोग और भी भड़क गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि इन्होंने पी रखी है और काफी दिनों से सोए नहीं हैं। वहीं, दूसरे ने लिखा कि मुझे नहीं पता पर बंदा डिप्रेशन में दिख रहा है या ड्रिंक किया हुआ है।

हाथ जोड़कर मांगी थी माफी

एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि नमस्कार साथियों दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं। अभी दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो डाला गया, जिसे मैंने तुरंत ही हटा दिया। इस वीडियो से जिस किसी भी भावना आहत हुई है, तो मैं माफी मांगता हूं।