बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजपाल यादव ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राजपाल यादव अकसर बॉलीवुड फिल्मों में कॉमिक एक्टर का किरदार निभाते हुए नजर आए हैं, जिससे उन्होंने दर्शकों पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है। एक्टर की जिंदगी से जुड़े कुछ वाकये ऐसे हैं, जिनके बारे में सुनकर फैंस को तो हैरानी होगी ही, साथ ही खुद राजपाल यादवा भी उन किस्सों को नहीं भूल पाए हैं। एक वक्त तो ऐसा भी था जब राजपाल यादव के पीछे खूंखार कुत्ते पड़ गए थे और उन्हें जैसे-तैसे करके अपनी जान बचानी पड़ी थी।

राजपाल यादव ने इस बात का खुलासा अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए किया, साथ ही कहा कि अगर मैं उस घटना के बारे में सोच भी लेता हूं तो लगता है कि वह घटना मेरे साथ कल ही हुई थी। राजपाल यादव ने बताया कि मैं दोपहर में विदेशी जामुन तोड़ने के लिए जा ही रहा था कि वहां मैंने देखा कुछ खूंखार कुत्ते खड़े हुए थे।

राजपाल यादव ने इस बारे में आगे कहा, “मैं जा ही रहा था कि सामने देखा दो बड़े-बड़े कुत्ते जो किलर डॉग हो गए थे हमारी तरफ चले आ रहे थे। उस वक्त इन कुत्तों का बहुत ही आतंक हो चुका था, क्योंकि इन्हें अगर छोटे कुत्ते या जानवर भी मिल जाते थे तो वह उन्हें मार डालते थे। ऐसे में पूरे गांव वाले इनसे बचने लगे थे।”

राजपाल यादव ने आगे बताया, “उन्हें अपनी तरफ आता देख मैं पूरी ताकत से चिल्ला पड़ा और कहा, ‘बचाओ…’ वहां कहीं भी छुपने की कोई जगह नहीं थी। पीछे कुत्ते आ रहे थे और आगे मैं भाग रहा था। लेकिन तभी मैंने देखा कि गन्नों के बीच से एक आदमी निकला जो कि हमारे पड़ोसी सीताराम जी थे।”

राजपाल यादव ने घटना का जिक्र करते हुए आगे कहा, “उन्होंने भी चिल्लाया कि डरना मत। वहीं दूसरी तरफ मेरे और कुत्तों के बीच फासला कम होता जा रहा था, लेकिन जब तक मुझसे हुआ मैं भागता ही चला जा रहा था और फिर सीताराम जी ने मेरी मदद की।” राजपाल यादव ने कहा कि मैंने सिनेमा में बहुत दौड़ दौड़ी हैं लेकिन वह दौड़ अभी तक मुझे याद है।

इसके साथ ही राजपाल यादव ने शख्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब मैं स्टार बन गया तो उनसे मिलने भी गया था और कहा था कि मेरे मां-बाप के बाद आपने ही मुझे जीवन-दान दिया है। इससे इतर बता दें कि राजपाल यादव ने हाल ही में अपने नाम में भी बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि अब मेरा नया नाम ही स्क्रीन पर भी दिखाई देगा।