बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव अपनी शानदार कॉमेडी की वजह से लोगों का दिल जीत लेते हैं। एक्टर ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वो सबसे ज्यादा अपने कॉमेडी रोल्स के लिए फेमस हुए। सभी को हंसाने वाले एक्टर ने अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजपाल ने अपने जीवन के बारे में खुलासा किया और बताया कि जब वह सिर्फ 20 साल के थे, तब तब उनकी पत्नी का निधन हो गया था।
एक्टर ने बताया कैसे हुए थी पहली पत्नी की मौत
दरअसल हाल ही में एक्टर ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘मेरे पिता ने मेरी 20 की उम्र में शादी कर दी थी। शादी के बाद मेरी पहली पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। इस दौरान उसका निधन हो गया। मुझे उससे अगले दिन मिलना था लेकिन तब मैं उनका शव अपने कंधों पर ले जा रहा था, लेकिन मेरे परिवार, मेरी मां, मेरी भाभी को धन्यवाद, ऐसा कभी नहीं लगा कि मेरी बेटी के पास उसकी मां नहीं है, वह बहुत प्यार से बड़ी हुई।’
13 साल की दूसरी शादी
एक्टर ने आगे कहा कि 1991 में अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने खुद को एक एक्टर के रूप में स्थापित किया। ऐसा करने में उन्हें 13 साल लग गए। इस दौरान उन्होंने एनएसडी में पढ़ाई की, टीवी और फिल्में कीं।
2000 में, उनकी फिल्म जंगल रिलीज हुई। इस फिल्म से ही एक्टर को असली सफलता हासिल हुई। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं 31 साल का था और तब मेरी मुलाकात राधा से हुई। मैं 2001 में द हीरो की शूटिंग के लिए गया था, जहां हम मिले और संपर्क में रहे। बता दें कि दोनों की मुलाकात पहली बार कनाडा में हुई थी। एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने परिवारों की सहमति के बाद हमने 2003 में शादी कर ली।’
एक्टर ने इन फिल्मों में किया काम
एक्टर के करियर की बात करें तो राजपाल यादव ने साल 1999 में आई फिल्म ‘दिल क्या करे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कंपनी’, ‘कम किसी से कम नहीं’, ‘हंगामा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘मैं मेरी पत्नी और वो’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘चुप चुपके’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।