टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जिसे पहले ही दिन दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म के लिए टाइगर को ढेर सारी बधाई और प्यार दिया है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर टाइगर श्रॉफ और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं, जिसके बाद जैकी श्रॉफ ने उनका धन्यवाद किया है।
रजनीकांत ने किया ट्वीट
रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा, “टाइगर और गणपत की पूरी कास्ट और क्रू को दिल से बधाई। आपको शुभकामनाएं और फिल्म की शानदार सफलता की कामना करता हूं।” देखते ही देखते इस ट्वीट पर ढेर सारे कमेंट्स आ गए हैं। इतना ही नहीं टाइगर के पिता एक्टर जैकी श्रॉफ ने रीट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है।
उन्होंन लिखा, “थलाइवा रजनी सर, मेरे परिवार को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। आपके और आपके परिवार के लिए मेरा प्यार और सम्मान हमेशा रहेगा। मेरे भाई।” इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।
आपको बता दें कि हाल ही में आई रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ में जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे। फिल्म में उनका कैमियो रोल था। इससे पहले भी रजनीकांत और जैकी श्रॉफ साथ में काम कर चुके हैं। रजनीकांत और जैकी श्रॉफ ने पहली बार 1987 में फिल्म ‘उत्तर दक्षिण’ में स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, भारती, अनुपम खेर, परेश रावल और कुलभूषण खरबंदा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। 34 साल के अंतराल के बाद अब दोनों ने ‘जेलर’ में साथ काम किया। फिल्म में जैकी ने एक पूर्व अपराधी की भूमिका निभाई है।
बात अगर टाइगर की ‘गणपत’ की करें तो फिल्म में ढेर सारा एक्शन है। टाइगर के साथ कृति सेनन भी इस फिल्म में हैं और वह भी फुल एक्शन में नजर आ रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन ‘चिल्लर पार्टी’, क्वीन, ‘सुपर 30’ और ‘गुडबाय’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विकास बहल ने किया है। कृति और टाइगर इससे पहले भी एक साथ फिल्म में नजर आ चुके हैं। इससे पहले वह ‘हीरोपंति’ में एक साथ काम कर चुके हैं और ये फिल्म 9 साल पहले 2014 में आई थी।