रजनीकांत और अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 रिलीज़ हो चुकी है। माना जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। पेटीएम पर फिल्म के 10 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। इसके अलावा शंकर द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को 33000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले आई फिल्म बाहुबली को 31,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। एक प्राइवेट कंपनी ने तो सभी कर्मचारियों को 29 नवंबर की ऑफिशियल छुट्टी तक दे दी है। माना जा रहा है कि ये फिल्म अपने रिलीज़ के पहले ही दिन 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लेगी और इस फिल्म के साथ ही रजनीकांत बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत को साबित कर देंगे। हालांकि रजनीकांत के लिए  आज एक ग्लोबल स्टार बन चुके रजनीकांत के लिए एक दौर ऐसा भी था जब उनकी स्किन कलर के चलते रिजेक्ट कर दिया था।

डॉ गायत्री श्रीकांत द्वारा लिखी गई बायोग्राफी द नेम इज़ रजनीकांत के मुताबिक, रजनीकांत बेंगलोर में बस कंडक्टर की जॉब के दौरान एक लड़की के प्रति आकर्षित हुए थे और वे उस महिला से शादी करना चाहते थे लेकिन समय के साथ-साथ उनका ये अट्रेक्शन खत्म हो गया था। इसके बाद वे दूसरी महिला में दिलचस्पी रखते थे, उस महिला ने रजनीकांत को रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा था कि रजनी बेहद काले हैं और वे एक डाकू की तरह दिखते हैं। माना जाता है कि इस रिजेक्शन के बाद से ही रजनीकांत के दिल में एक गोरी लड़की से शादी करने की तमन्ना प्रबल हुई थी और उन्होंने ऐसा ही किया। 1981 में रजनीकांत ने लता से शादी रचा ली थी।

इसके बाद अपने फिल्मी करियर के दौरान रजनीकांत का नाम सिल्क स्मिता से जुड़ा। सिल्क उस दौर में साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी बोल्ड अदाओं के चलते बेहद लोकप्रिय थी। रजनीकांत और सिल्क ने 4 फिल्मों में साथ काम किया था और उन्होंने सिल्क के साथ कई हॉट और विवादास्पद गानों में एक्टिंग की थी। उस दौर में ये अफवाह तेज़ी से फैल रही थी कि रजनीकांत का सिल्क के साथ अफेयर है, हालांकि उनकी साफ सुथरी इमेज कभी भी प्रभावित नहीं हुई। यही कारण है कि कई अफवाहों के बाद आज भी उन्हें एक बेहतरीन फैमिली मैन माना जाता है।