बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आई थीं। इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। इसके बाद एक्टर तृप्ति डिमरी के साथ अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब इसकी रिलीज के बीच ही राजकुमार राव ने खुलासा किया है कि वो इतने भी अमीर नहीं है कि 6 करोड़ की कार खरीद सकें।

दरअसल, राजकुमार राव ने यूट्यूब चैनल अनफ़िल्टर्ड विद समदीश से बात की। इस दौरान बातचीत में एक्टर ने बताया कि वो इतने भी अमीर नहीं हैं, जितना कि लोग उन्हें मानते हैं। एक्टर लग्जरी कार खरीदने को लेकर ईमानदारी से कहती हैं कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि जितना लोगों को लगता होगा कि उनके पास 100 करोड़ हैं। एक्टर मानते हैं कि उनके पास इतना पैसा नहीं है। घर की EMI अच्छी खासी चल रही है।

50 लाख की कार के लिए सोचेंगे

राजकुमार ने 6 करोड़ की कार खरीदने को लेकर कहा कि अभी घर लिया है, जिसकी अच्छी खासी EMI चल रही है। वो ये भी मानते हैं कि ऐसा भी नहीं है कि नहीं है। पर बहुत ज्यादा वाला नहीं है। एक्टर ने आगे कहा कि उनका मन किया कि वो जाकर पूछें कि कितने की है वो? और वो बोले कि 6 करोड़ की है तो कह दें कि दे दे। वहीं, इसके बाद राजकुमार राव से पूछा गया कि जब वो 6 करोड़ की कार नहीं खरीद सकते हैं तो क्या हुआ 50 लाख की तो ले सकते ही हैं? इस पर वो कहते हैं कि 50 लाख की ले लेंगे लेकिन, इस पर पहले डिस्कशन होगा।

खरीद सकते हैं 20 लाख की कार

इसके अलावा राजकुमार राव ने कार खरीदने पर ये भी कहा कि वो 50 लाख की कार खरीदने के बारे में सोचेंगे। लेकिन, अगर बात की जाए 20 लाख की तो वो बिना सोच समझे खरीद सकते हैं। राजकुमार ने अंत में कहा कि अभिनेताओं को रातों रात अगर ज्यादा पैसा मिल जाता है तो वो भी सही नहीं है। क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनकी मानसिकता खराब कर देता है।