Sunny Deol brutually trolled: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली का 24 नवंबर, रविवार को निधन हो गया था। उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। इसके बाद अब उनके अंतिम सम्मान में प्रेयर मीट रखी गई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। इसमें जैकी श्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा, विंदु दारा सिंह, रितेश देशमुख समेत सनी देओल भी पहुंचे थे। इस बीच सनी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें हंसते हुए देखा जा सकता है। अब प्रेयर मीट में उनको हंसना ही भारी पड़ गया।

सोशल मीडिया पर राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसी में से एक वीडियो में सनी देओल को विंदू दारा सिंह के साथ बाचतीत करते हुए हंसते देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं और हंसने की वजह से ही लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।

सनी देओल के वीडियो पर अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए एक ने लिखा, ‘इसलिए, हम कलयुग में हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये प्रेयर मीट में हंस क्यों रहे हैं?’ तीसरे ने लिखा, ‘इनको अपने दांत दिखाने जरूरी थे क्या?’ चौथे ने लिखा, ‘इतना मुंह खोलकर क्यों हंस रहे हैं? वो भी प्रेयर मीट में। ये बहुत बुरा है।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘दुख के मौके पर क्यों हंस रहे हैं?’ इसी तरह से लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

बाथरूम में आया हार्ट अटैक

राजकुमार कोहली के निधन को लेकर कोहली परिवार के फैमिली फ्रेंड विजय ग्रोवर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया था कि उनका 24 नवंबर की सुबह निधन हो गया था। वो नहाने के लिए बाथरूम गए थे और जब कुछ देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे अरमान ने दरवाजा तोड़ा तो वो फर्श पर पड़े हुए थे। डॉक्टर को घर बुलाया तो उसने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बहरहाल, अगर सनी देओल के बारे में बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था। उनकी इस फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर डंका बजवाया। फिल्म ने इंडिया में 525 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके जरिए अमीषा पटेल के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर एक बार फिर से देखने के लिए मिली थी।