ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की खूबसूरती का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। हेमा की मुस्कान के आज भी हजारों दीवाने हैं। एक दौर में कई बड़े एक्टर्स भी हेमा की खूबसूरती के कायल थे। इस लिस्ट में एक नाम अपने दमदार डॉयलॉग और खास अंदाज के लिए मशहूर अभिनेता राजकुमार का भी था। राजकुमार को तो हेमा इतनी पसंद आ गई थीं कि उन्होंने हेमा को एक फिल्म भी दिलवा दी थी। हालांकि उस वक्त हेमा अपने करियर की शुरुआत ही कर रही थीं।

हेमा ने 1971 में फिल्म ‘लाल पत्थर’ में काम किया था। फिल्म में मेन एक्टर राजकुमार थे और एफसी मेहरा ने इसे डायरेक्ट किया था। उन्होंने इस फिल्म के लिए वैजयंतीमाला को फाइनल किया था। उस वक्त मायानगरी में एक और एक्ट्रेस तेजी से उभर कर आ रही थीं- हेमा मालिनी। उस वक्त राजकुमार को हेमा मालिनी बेहद पसंद आई थीं।राजकुमार ने प्रोड्यूसर को हेमा मालिनी का नाम सजेस्ट किया और कहा कि फिल्म में वैजयंतीमाला की जगह हेमा को लिया। हालांकि हेमा के मुकाबले वैजयंतीमाला काफी सीनियर थीं।

राजकुमार की बात सुन हैरान रह गए थे प्रोड्यूसर: फिल्म के प्रोड्यूसर इस बात को सुन हैरान थे कि राजकुमार ऐसा क्यों कह रहे हैं। क्योंकि वैजयंतीमाला का उस दौर में नाम ही काफी था। जबकि हेमा मालिनी को इंडस्ट्री में आए सिर्फ 2 से 3 साल ही हुए थे। प्रोड्यूसर चाहते थे कि फिल्म में जो किरदार है वो एक मंझी हुई एक्ट्रेस ही निभाए। ऐसे में हेमा के नाम पर वो सहमत नहीं हुए। लेकिन राजकुमार अपनी शर्तों पर काम करने वाले एक्टर थे। ऐसे में प्रोड्यूसर को राजकुमार के आगे झुकना पड़ा। फिर फिल्म में हुई हेमा मालिनी की एंट्री।

राजकुमार को भा गई थीं हेमा मालिनी: हेमा मालिनी के उस वक्त राजकुमार फेवरेट हीरो हुआ करते थे। जब हेमा को इस फिल्म का ऑफर मिला तो वह बेहद खुश हो गईं और झट से फिल्म के उस रोल के लिए हां कर दिया। हेमा नई थीं, ऐसे में उन्हें कई सीन्स को शूट करने में मुश्किलें भी आईं लेकिन राजकुमार ने हेमा का पूरा-पूरा साथ दिया। हेमा और राजकुमार साथ शूटिंग के वक्त काफी समय बिता रहे थे। इसी दौरान राजकुमार को हेमा बहुत पसंद आ गईं।

राजकुमार ने हेमा मालिनी को कर डाला था प्रपोज: फिल्म रिलीज हुई और तभी राजकुमार ने हेमा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। राजकुमार को उस वक्त लगता था कि हेमा उन्हें पसंद करती हैं और वह वैसे भी प्रपोजल को मना नहीं कर पाएंगीं क्योंकि वह उनके साथ खुश रहती थीं। लेकिन उनकी उम्मीदें तब चकनाचूर हो गईं जब हेमा ने उनसे शादी के लिए साफ इनकार कर दिया।

हेमा ने राजकुमार से कहा कि वह उन्हें पसंद करती हैं, वह उनकी फैन हैं बस। राजकुमार बॉलीवुड के ऐसे कलाकार रहे हैं जिनके मुंह पर कभी किसी ने ना नहीं कहा होगा। जबकि हेमा ने राजकुमार को शादी के लिए साफ इनकार कर दिया था। इससे उन्हें काफी झटका लगा था।

ये भी थे हेमा मालिनी के दीवाने: राजकुमार के अलावा संजीव कुमार भी हेमा मालिनी को बहुत पसंद करते थे। वह हेमा से शादी भी करना चाहते थे। हेमा को संजीव फिल्म शोले के वक्त से बहुत पसंद आने लगी थीं। ऐसे में वह हेमा से अपने दिल की बात कहना चाहते थे। उन्हें अपनी दिल की बात कहने के लिए एक दोस्त तक का सहारा लेना पड़ा था। फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान हेमा को संजीव ने प्रपोज भी किया।

लेकिन हेमा ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था क्योंकि वह धर्मेंद्र को पसंद करती थीं। हालांकि हेमा को समझाने के लिए संजीव ने अपने बेस्ट फ्रेंड जितेंद्र को भी भेजा था। लेकिन हेमा ने जितेंद्र को भी कह दिया था कि वह संजीव को पसंद करती हैं, लेकिन प्यार नहीं करतीं।