महाभारत के एक्टर और शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने राजकुमार और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी फिल्में कीं। उस जमाने में लेजेंड एक्टर राजकुमार के साथ काम करना कोई आसान नहीं था। एक्टर के एटीट्यूड को लेकर काफी किस्से मशहूर थे, जिससे कि सब राजकुमार से थोड़ा डरे ही रहते थे या उलझें नहीं इसलिए अलग ही रहते थे।
एक्टर मुकेश खन्ना बताते हैं कि उस वक्त जब वह राजकुमार संग काम कर रहे थे तो उन्होंने भी एक्टर से जुड़े कई किस्से सुने थे। सेट पर राजकुमार का रवैया कैसा होता था वह भली भांति जानते थे। ऐसे में उन्हें भी उम्मीद थी कि कभी उनके साथ भी राजकुमार कुछ ऐसा कर सकते हैं। इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर एक बार खुद मुकेश खन्ना ने बताया था कि फिल्म सौदागर के दौरान उनका आमना सामना लेजेंड एक्टर से हुआ था।
एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया- ‘महाभारत के बाद मैंने 60 फिल्में कीं। इससे पहले 15 फिल्म मैं कर चुका था। लेकिन वो सारी फिल्में मैंने सेलेक्ट की थीं। जीवन में एक फिल्म थी जो मुझे ऑफर हुई थी उसमें दिलीप कुमार और राजकुमार काम कर रहे थे। तो मैंने डायरेक्टर सुभाष घई से कहा था कि मैं क्या करूंगा इस फिल्म में?’
मुकेश खन्ना ने बताया- ‘उस वक्त मैंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था, जिससे कि लोगों की उम्मीदें मुझसे और बढ़ गई थीं। मुझे नहीं लगा कि कोई नया एक्टर सुभाष घई जी को मना कर सकता था। लेकिन मैंने उनसे रोल के बारे में पूछा। क्योंकि मुझे पता था कि एक तरफ दिलीप साहब हैं और दूसरी तरफ राजकुमार साहब, तो बीच में कोई एक्टर नहीं दिखता। फिल्म में कई सीन थे मेरे जो कट गए थे। मैं खुश नहीं था अपनी परफॉर्मेंस से।’
मुकेश खन्ना ने बताया- राज जी के साथ सौदागर में जब मैं काम कर रहा था तब हालांकि मेरे कुछ सीन उनके साथ नहीं थे। लेकिन वो एक्सपीरियंस मुझे मिला। राज जी जिसके लिए काफी मशहूर हैं कि वह अपने जूनियर्स से कैसे पेश आते थे। वो जीनत अमान वाला किस्सा भी था जब राजकुमार ने उन्हें कह दिय़ा था कि तुम सुंदर हो एक्ट्रेस क्यों नहीं बन जातीं? जबकि वह उस वक्त टॉप की एक्ट्रेस बन चुकी थीं। राजकुमार का ये एटीट्यूड सब जानते थे। ऐसे ही एक बार राजेश खन्ना, जितेंद्र जैसे 4-5 एक्टर सेट पर साथ खड़े थे, तो उन्होंने कहा था कि- जानी, काफी जूनियर्स जमा कर रखे हैं।’ राज कपूर की पार्टी में अमिताभ बच्चन के शानदार लिबास का राजकुमार ने ऐसे उड़ाया था मजाक
मुकेश खन्ना ने आगे बताया- जब हमारे फिल्म के सेट पर मैं जा रहा था तो मुझे भी लगा था कि कुछ ऐसाही होने वाला है। हम कुल्लू मनाली में शूट कर रहे थे। हम लोगों को उस वक्त फौजी लोगों ने बुलाया था कि हमारे साथ आकर चाय पीजिए। सुभाष जी पूरे स्टाफ और कास्ट को लेकर वहां पहुंचे थे। उस वक्त मैं दिलीप जी की गाड़ी में उनके साथ बैठकर गया था। दूसरी तरफ से राज जी भी पहुंचे।’
एक्टर ने आगे बताया- ‘वहां जब हमने एंट्री मारी तो सब बोले भीष्म पितामह-भीष्म पितामह। मेरे दिमाग में ये पहले से था कि राज जी मेरे बारे में भी कभी तो कुछ बोलेंगे। उस वक्त वहां जब उन्हें 10 आदमी आकर मिल रहे थे, तो मुझे 25 आदमी आकर मिले। इस बीच किसी ने हमें इंट्रोड्यूज कराया राज साहब से कि ये मुकेश खन्ना हैं। तो आवाज आई राजकुमार जी की -‘जानी, इन्हें कौन नहीं जानता। पितामह को कौन नहीं जानता?’ बस मैंने कहा चलो इनको पता है, मैं कौन हूं। उन्होंने मेरे साथ कभी कुछ ऐसा नहीं किया कि मैं एक जूनियर आर्टिस्ट हूं।’