सुपरस्टार रजनीकांत को कौन नहीं जानता। एक्टर अपने शानदार अभिनय और फिल्मों के लिए पूरे देशभर में काफी लोकप्रिय हैं। अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाले रजनीकांत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल एक्टर एक बार फिर नाना बन गए हैं। हाल ही में अभिनेता की बेटी सौंदर्या दूसरी बार मां बनी हैं।
सौंदर्या ने दिया बेटे को जन्म
हाल सौंदर्या रजनीकांत ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने इस बात की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर बेबी बॉय की अनाउंसमेंट की है। साथ ही फिल्ममेकर ने बेटे की झलक शेयर करते हुए लिखा कि भगवान की असीम कृपा से और हमारे पेरेंट्स के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं, वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत का 11 सितंबर 2022 को स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। डॉक्टर्स की अमेजिंग टीम को बहुत सारा थैंक्यू।
बिजनेसमैन विशगन से सौंदर्या ने की थी दूसरी शादी
बता दें कि साल 2019 में एक्टर और बिजनेसमैन विशगन वनंगमुडी से सौंदर्या ने शादी की थी। विशगन एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक और वनंगमुडी बिजनेसमैन के बेटे हैं। इसके पहले रजनीकांत की बेटी की शादी बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से हुई थी। लेकिन किसी कारण से साल 2017 में अपनी शादी को में खत्म कर सबको चौंका दिया था। दोनों का एक बेटा वेद है।
सौंदर्या ने विशगन को लेकर कही थी यह बात
फिल्ममेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि विशगन और मुझमें बहुत सारी चीजें एक जैसी हैं और मुझे ऐसा लगता कि मैं उन्हें हमेशा से जानती हूं। हमारी शादी एक अरेंज मैरिज थी, मेरे पापा के एक क्लोज फ्रेंड ने विशगन के बारे में बताया था। उस दौरान में किसी तरह के रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी लेकिन जब मैं उनसे मिली तो लगा कि वो जैसे मेरे लिए ही बने हैं।
इन फिल्मों के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग कर चुकीं हैं सौंदर्या
बता दें कि सौंदर्या ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बाबा, माजा, संदाकोझी और शिवाजी जैसी फिल्मों के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग के असिस्टेंट के रूप में भी काम किया है। उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘कोचाडइयां’ में उनके पिता रजनीकांत ने एक्टिंग की थी।