कबाली स्टार रजनकांत का ट्विटर अकाउंट मंगलवार (2 जुलाई) को हैक कर लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया, ‘Rajinikanth #HitToKill’, जिसके बाद रजनीकांत के फैन्स हैरान हो गए। अकाउंट हैक होने पुष्टि करते हुए ऐश्वर्या धनुष ने ट्वीट किया कि रजनीकांत का अकाउंट हैक कर लिया गया था, लेकिन अब अकाउंट वापस ले लिया गया है। ऐश्वर्या ने ट्वीट किया था, ‘@superstarrajini appa’s account was hacked..handle retrieved. Thank you all 🙂 #AllIsWell’
बाद में पता चला कि रजनीकांत का अकाउंट किसी अज्ञात टेकी ने हैक कर लिया था। इसके कुछ घंटों बाद रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने इसकी पुष्टि कर दी थी। ट्वीट में उन्होंने कबाली फैन्स से कहा था कि जल्द ही वे अकाउंट को वापस ले लेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अकाउंट हैक होने के बाद रजनीकांत के कमाल हसन, आमिर खान, शाहरुख खान, कबाली के डायरेक्टर रनजीत, प्रोड्यूसर एस थानु और पीआरओ रियाज अहमद को फॉलो करना शुरू कर दिाय था। लेकिन जब अकाउंट हैकर्स से वापस लिया तो इन स्टार को अनफॉलो कर दिया गया।
रजनीकांत की कबाली मूवी ने हालही में बॉक्स ऑफिस के कई रिकोर्ड्स तोड़े हैं। साथ ही मूवी को रिलीज हुए कई दिन हो गए, लेकिन मूवी अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
Read Also: रजनीकांत की मूवी ही नहीं बल्कि कबाली का टीजर भी तोड़ रहा है Records


