Rajinikanth Trolls for touch feet Of CM Yogi: साउथ और बॉलीवुड में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच थलाइवा ने बीते दिन ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक्टर को सीएम योगी के पैर छूते हुए देखा गया। इसके बाद तो इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें फटकार लगा दी। इस पर नाराजगी जताई है। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। लोग एक्टर के वीडियो को ट्विटर पर जमकर शेयर कर रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ ही एक यूजर ने लिखा, ‘वेस्ट मीटिंग, रजनीकांत ने खुद की इमेज खराब कर ली। उनके पैरों में गिरने को उन्हें नजरअंदाज करना चाहिए था। पॉजिटिव रिव्यू के बाद अब जेलर को नेगेटिव वाइब मिल रही है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये तमिल नाडु के लिए शर्म की बात है। अध्यात्म का मतलब नहीं है कि आप सेल्फ रिस्पेक्ट भूल जाओ।’ तीसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, ’72 साल के रजनीकांत 51 साल के योगी आदित्यनाथ के पैर छू रहे हैं।’ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘क्या उन्होंने सच में योगी आदित्यनाथ के पैर छुए?’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
सीएम योगी के साथ देखी ‘जेलर’
रजनीकांत की पॉपुलैरिटी में कोई शक नहीं है। उन्हें थलाइवा भी कहा जाता है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ को लेकर उनके फैंस द्वारा उत्तर प्रदेश की ट्रिप से पहले कहा जा रहा था कि वो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ इस मूवी को देखेंगे। वहीं, रजनीकांत ने एएनआई से बात करते हुए कहा था कि वो सीएम के साथ इस फिल्म को देखेंगे। इसकी सफलता आशीर्वाद के जैसे है। इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे थे। उन्होंने इसमें एक्टर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की।
तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी रजनीकांत की फिल्म
यूं तो रजनीकांत ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। ऐसे में अब रजनीकांत की ‘जेलर’ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। इसके पहले मणिरत्नम की ‘पोन्निन सेलवन 1’ और फिल्म ‘2.0’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी हैं। अगर ‘जेलर’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें उनके अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और मिर्ना मेनन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इसमें तमन्ना भाटिया, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिवा राजकुमार भी कैमियो में हैं।
