Rajinikanth Petta Movie Audio launch: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 2.0 से धमाल मचाने के बाद अब ‘PETTA’ ला रहे हैं। रजनीकांत की ये अपकमिंग फिल्म तमिल भाषा में बनी है। PETTA एक एक्शन फिल्म है जिसे कार्तिक सुबराज ने डायरेक्ट किया है। रजनीकांत की इस फिल्म को प्रोड्यूस कलानीति मारन ने किया है। आज यानी 9 दिसंबर को रजनीकांत की इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च है। यह ऑडियो शाम 6-6.30 बजे के करीब लॉन्च किया जाएगा। इसके चलते पेटा ऑडियो लॉन्च की तैयारियां जोरों पर हैं।
सोशल मीडिया पर PETTA ऑडियो लॉन्च की खूब चर्चा की जा रही है। वहीं ट्विटर पर भी एक के बाद एक फैन्स रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। फैन्स ऑडियो की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की जाने लगी हैं। एक तस्वीर में पेटा ऑडियो लॉन्च की तैयारियां चल रही हैं जिसमें स्टेज तैयार किया जा रहा है।
बता दें, यह लॉन्च इवेंट चेन्नई के करीब साईराम कॉलेज में होने जा रहा है। ऐसे में रजनी के चाहनेवालों की नजरें उनकी इस अपकमिंग फिल्म के ऑडियो लॉन्च की तरफ है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा सुपरस्टार विजय सेतुपति, सिमरन, त्रिशा, एम शशिकुमार, नवाजुद्दीन सिद्धीकी, बॉबी सिम्हा, जे मेहेंद्रन और गुरू सोमासुंदरम हैं।
#PettaAudioLaunch Stage Ready #PettaAudioFromToday pic.twitter.com/1QkkUjaeCG
— Rajini Soldiers 2.0 (@RajiniSoldiers) December 9, 2018
इससे पहले रजनीकांत ने अपनी इस फिल्म का फर्स्टलुक जारी किया था जिसमें रजनीकांत का कैंडेड शॉट है। रजनीकांत चर्च में हीरो लुक में फुल स्टाइल के साथ चलते दिख रहे हैं। रजनीकांत ने पोस्टर में ब्लैक शेड शर्ट के साथ श्रग और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है। हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज हुई है। अक्षय कुमार और रजनी स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म जल्द ही 150 करोड़ रुपए के आंकड़े को छूने वाली है।
