थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत को साउथ इंडिया भारत में भगवान की तरह पूजा जाता है। रजनीकांत के फैंस का क्रेज अलग ही है। एक ही शॉट में 100 खलनायकों को हराने से लेकर हवा में कई बार पलटी मारने तक, रजनीकांत का स्टाइल सबसे अलग है। मगर उनके काम के अवाला वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुके हैं। फिर चाहे वो उनकी अनोखी लव स्टोरी हो या फिर कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके अफेयर की चर्चा। आज इस खबर में हम आपको रजनीकांत के बारे में कई चीजें बताने जा रहे हैं।

रजनीकांत का फिल्मी करियर 5 दशक से ज्यादा रहा है और उन्हें इंडियन सिनेमा के इतिहास का सबसे सफल एक्टर कहा जाता है। अपने लंबे करियर के दौरान, रजनीकांत का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा और उनमें से एक सिल्क स्मिता भी थीं। रजनीकांत और सिल्क स्मिता की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा चर्चा में रही और इनके लिए कई तरह ही अफवाहें भी फैली।

सिल्क स्मिता भी साउथ की फेमस एक्ट्रेस रहीं। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया। वो कई हिट डांस नंबर्स का हिस्सा रहीं और उनके मूव्स ने अक्सर लोगों का ध्यान खींचा। रजनीकांत और सिल्क स्मिता ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें ‘जीत हमारी’, ‘थंगा मगन’, ‘पायुम पुली’ और ‘सिवप्पु सोरियान’ शामिल हैं। इनका एक डांस नंबर था, जो काफी विवाद में भी रहा था।

रजनीकांत ने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था, लेकिन बाकी को-एक्टर्स की तुलना में सिल्क स्मिता के साथ उनकी दोस्ती ने लोगों का ध्यान खींचा। दोनों के अफेयर की चर्चा रही, लेकिन सिल्क और रजनीकांत में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कभी कोई कमेंट नहीं किया। जिस वक्त दोनों के अफेयर की खबर फैली, उस वक्त रजनीकांत पहले से शादीशुदा थे।

आपको बता दें कि साल 2011 में आई ‘द डर्टी पिक्चर’ दिवंगत अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है। जब फिल्म रिलीज हुई, तो बताया गया कि नसीरुद्दीन शाह का रोल भी रजनीकांत पर आधारित है। हालांकि ये बाद रजनीकांत के फैंस को पसंद नहीं आई और मेकर्स को धमकी मिलने लगी। जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने रिपोर्ट को स्पष्ट किया और कहा कि सुपरस्टार रजनीकांत के साथ किरदार का कोई संबंध नहीं है।

खास है रजनीकांत की लव स्टोरी

रजनीकांत जब सुपरस्टार बन चुके थे तब उनकी पत्नी लता रंगाचारी कॉलेज स्टूडेंट थीं। वो चेन्नई के एथिराज कॉलेज में अंग्रेजी साहित्य की छात्रा थी। एक बार कॉलेज की तरफ से उन्हें रजनीकांत का इंटरव्यू लेने के लिए बोला गया और जब वो उनका इंटरव्यू लेने के लिए उनसे मिलीं तो रजनीकांत को पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया।

इंटरव्यू में ही कर दिया प्रपोज

लता, रजनीकांत का इंटरव्यू लेने गई थीं, लेकिन उन्हें शादी का प्रपोजल मिला। रजनीकांत ने लता को प्रपोज किया और उसे फैसला करने का एक पल भी नहीं दिया। हालांकि एक जाने-माने अभिनेता से शादी करने का मौका मिलना लता के लिए बड़ी बात थी, लेकिन वो शांत रहीं और उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार के साथ इस बारे में बात करनी होगी।”

इसके बाद रजनीकांत ने लता के माता-पिता से मुलाकात की और दोनों ने परिवारों की सहमति से, 26 फरवरी, 1981 को तिरुपति के प्रसिद्ध भगवान बालाजी मंदिर में शादी कर ली। जल्द ही, वे दो प्यारी लड़कियों ऐश्वर्या और सौंदर्या के माता-पिता बन गए। मगर सुपरस्टार होने का खामियाजा दोनों के रिश्ते को चुकाना ही पड़ा।

इसके बाद नागार्जुन अक्किनेनी की पत्नी अमला के साथ रजनीकांत का नाम जुड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत, अमला के प्यार में इतने दीवाने हो गए थे कि वो अपनी पत्नी लता को तलाक देने के लिए भी तैयार हो गए थे। अमला और रजनीकांत की दोस्ती धीरे-धीरे इस हद तक बढ़ गई थी कि वे एक-दूसरे के साथ अपनी निजी जिंदगी की बातें शेयर करते थे। बताया जाता है कि जब भी अमला शूटिंग पर होती थीं, रजनीकांत उनसे मिलने जाते थे।

पत्नी को देना चाहते थे तलाक

चर्चा थी कि अमला और रजनीकांत विदेश में साथ-साथ घूमते थे। उनका रिश्ता इतना मजबूत था कि अभिनेता अपने परिवार से भी अलग हो गए थे और उन्होंने लता को तलाक का नोटिस तक भेजा था। कथित तौर पर रजनीकांत ने अपने गुरु बालाचंदर से सारी बात बताई थी और उन्होंने उन्हें ये कदम न उठाने की सलाह दी थी। उन्होंने रजनीकांत से अपने बच्चों के बारे में सोचने को कहा था। उन्होंने सुपरस्टार को एहसास दिलाया कि उनके इस कदम से उनकी महिला फैन कम हो जाएंगी और उनके स्टारडम पर भी इसका असर पड़ सकता है। कहा जाता है कि इसके बाद रजनीकांत ने अमला के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया था।

रजनीकांत को मिली थी फैंस की धमकी

रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज अभिनेता को उनके फैंस ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने लता और उनके बच्चों को अमाला के लिए छोड़ दिया तो वे उन्हें और उनकी फिल्मों को छोड़ देंगे। वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। फैंस ने रजनीकांत को लेटर भी लिखे थे। हालांकि ये सब सिर्फ अफवाह के दम पर हुआ था, दोनों का अफेयर था या नहीं इसे लेकर कभी कोई सबूत नहीं मिला और ना ही दोनों ने कभी कोई बात की।

आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘साड़ी’ के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के काम के बारे में बात की थी। उन्होंने रजनीकांत के स्टारडम को लेकर कहा था कि स्लो मोशन नहीं होता तो रजनीकांत का अस्तित्व कैसा होता। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…