रजनीकांत की मूवी कबाली रिलीज के कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कबाली ने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकोर्ड्स तोड़ दिए। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 270 करोड़ रुपए की कमाई की है। कबाली ने इसके साथ ही बॉक्स पर बनाए गए सलमान खान की सुल्तान और आमिर खान की धूम-3 सहित कई मूवीज के रिकोर्ड्स तोड़े हैं। रजनीकांत की ना केवल मूवी ही, बल्कि कबाली के टीजर ने भी कई रिकोर्ड्स तोड़े हैं।

कबाली ने मूवी के टीजर देखने जाने में भी सलमान खान की सुल्तान को पीछे छोड़ दिया है। कबाली के टीजर को 30,566,896 लोग देख चुके हैं, जबकि सलमान की सुल्तान के ट्रेलर को अभी तक 30,503,800 लोगों ने देखा है। सिनेमा बिजनेस पर नजर रखने वाले रमेश बी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘#Kabali Teaser with 30,536,059 views crosses #Sultan Trailer’s 30,479,812 views to become #India ‘s All-time No.1…’

22 जुलाई को रिलीज हुई कबाली को पा. रनजीत ने डायरेक्ट किया है। मूवी में एक गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है। यह गैंगस्टर मलेशिया में तमिलियों के अधिकारिों के लड़ता है। कबाली को हिंदी, तेलगु और अन्य भाषाओं में भी डब किया गया है। मूवी को बॉक्स ऑफिस पर मिजे-जुले रिव्यू मिले हैं, लेकिन रजनकांत के फैन्स में क्रेज में कोई कमी देखने को नहीं मिली। कबाली अभी भी थिएटरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फैन्स के क्रेज का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, मूवी की पहले चार दिनों की टिकटें पहले ही बिक गई थीं। बताया जा रहा है, मूवी का कुल बजट करीब 75 करोड़ रुपए हैं। भारत के साथ ही कबाली विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Read Also: Kabali Collection: रजनीकांत ने सलमान और आमिर को पछाड़ा, लेकिन नहीं तोड़ पाए बाहुबली का रिकोर्ड

आप भी देखें कबाली की टीजर-

यहां देखें सलमान खान की सुल्तान का ट्रेलर-

नीचे तस्वीरों में देखे रजनीकांत के क्रेजी फैन्स

सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस कबाली की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में ड्रंम बजाकर और डांस करके खुशी मना रहे हैं। (Photo Source: AP)

abali Box Office: रजनीकांत की कबाली ने तोड़े कमाई के कई रिकोर्ड्स, जानें, अब तक कितना हुआ कलेक्शन

बेंगलुरु में कुछ फैंस तो उनकी तस्‍वीर को दूध से नहलाते भी नजर आए।
मुंबई में एक मंदिर के बाहर रजनीकांत के कटआउट पर दूध डालते फैंस। (Photo Source: Reuters)
बेंगलूरु में एक युवक प्लास्टिक ऑफ पेरिस से बनी एक कलाकृति के साथ। इसमें रजनीकांत की तस्वीर उकेरी गई है। (Photo Source: Reuters)