रजनीकांत की मूवी कबाली ने कई रिकोर्ड्स तोड़ दिए हैं, फिल्म ने पहले दिन ही काफी कमाई की है। राधिका आप्टे और धंसिका भी इस मूवी में दिखाई दी हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने धमाल मचा रखा है। लोग शुक्रवार सुबह से ही थिएटर के बाहर लाइनें लगाकर खड़े रहे। लोगों ने सुबह से ही मूवी के पहले शो देखे। कबाली भारत में 12 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, इसके साथ ही मूवी यूके और मलेशिया में भी रिलीज हुई है। यहां तमिल भाषी लोगों की संख्या काफी है। साउथ इंडिया में पहले दिन मूवी की एक भी टिकट उपलब्ध नहीं थी। सारी टिकटें बिक गई थीं।

संभावना जताई जा रही है कि मूवी का पहले दिन का बिजनेस 35 करोड़ रुपए से ज्यादा जा सकता है। फिल्म ने सैटेलाइट्स राइट्स बेचकर रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके साथ ही इस मूवी ने एक रिकॉर्ड अमेरिका में भी कायम किया। अमेरिका में एक इंडियन फिल्म के प्रिमियर में अब तक सबसे ज्यादा संख्या में दर्शक पहुंचे हैं। इसका मतलब है कि बाहुबली और सलमान खान की सुल्तान का एक रिकोर्ड तो तोड़ ही दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली ने यूएस में प्रिमियर के जरिए 1,382,076 यूएस डॉलर और सुल्तान ने 786,194 यूएस डॉलर कमाए थे।

Read Also:  Kabali Movie Review: रजनीकांत के डायलॉग्स बार-बार खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर करते हैं

जिस तरह का क्रेज रजनीकांत के फैन्स में देखने को मिल रहा है, उससे लगता है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस के कई रिकोर्ड्स तोड़ सकती है।

Kabali Fever: इन तस्‍वीरों में देखिए रजनीकांत को लेकर उनके फैंस का क्रेज

kabali Fever, rajnikanth, kabali, rajnikanth fans, kabali release, kabali review, kabali movie, kabali rajnikanth, rajnikanth look, kabali look, kabali movie director, kabali movie release, kabali movie review, kabali, rajnikant kabali, hindi news, entertainment news, jansatta
भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत का जादू उनके फैंस पर सिर चढ़ कर बोलता है। फिल्म कबाली शुक्रवार (22 जुलाई) को देशभर के थिएटरों में लग चुकी है। जहां दक्षिण भारत में रजनकांत का क्रेज देखते ही बनता है, वहीं पूरे देश में फैले उनके फैंस उनकी मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को लेकर एक जबर्दस्त एक्साइटमेंट थी। ये एक्साइटमेंट हर जगह देखने को मिली। फिल्म के डाईहार्ड फैन्स इसे अपने-अपने लेवल पर एंज्वॉय कर रहे हैं। चेन्नई और बेंगलुरु के दफ्तरों ने फिल्म रिलीज के मौके पर छुट्टी रखी है। ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं किं रजनीकांत के फैंस की दस तस्वीरें,जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं।