तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में इन दिनों बारिश से हाल बेहाल है। चेन्नई की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश का पानी जमा हो गया है। रोजमर्रा के जीवन प्रभावित हो गए हैं। यातायात और आवश्यक सेवाएं सब कुछ बंद हैं। कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जहां आम लोग बारिश की वजह से तमाम दिक्कतों का सामना कर रहे हैं वहीं, रजनीकांत को भी इस बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका चेन्नई स्थित वाले बंगले में भी पानी चला गया है।

चेन्नई में भारी बारिश की वजह से कई ट्रेन, उड़ान और बस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। वहीं, कई ट्रेन और फ्लाइट्स के रास्ते भी बदल दिए गए हैं। इसके साथ ही चेन्नई के हालात को देखते हुए सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं। भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश का एलर्ट भी जारी किया है।

आईएमडी ने 16 अक्टूबर को तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और चेन्नई सहित तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी से का भी एलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण को बताया जा रहा है। चेन्नई में निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है और हेल्पलाइन नंबर 1913 की भी घोषणा की गई है।

रजनीकांत का प्रोफेशनल फ्रंट

इसके साथ ही रजनीकांत के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों फिल्म ‘वेट्टैयन’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो अमिताभ बच्चन के साथ 33 साल के बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए। इसमें उनके साथ फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे सेलेब्स भी अहम रोल में हैं। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में ही 110 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गया है।