साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर को सोमवार की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वो चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि 73 साल के एक्टर के अचानक से पेट में दर्द हुआ और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऐसे में रजनीकांत के तबीयत खराब होने की खबर सुनने के बाद फैंस चिंता में आ गए। उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इन सबके बीच अस्पताल की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया है और एक्टर की हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया गया है।
दरअसल, अपोलो हॉस्पिटल की ओर से रजनीकांत की हेल्थ को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें लिखा है, ‘रजनीकांत 30 सितंबर, 2024 को अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उनके हार्ट से निकलने वाली रक्त वाहिका में सूजन थी, जिसका इलाज नॉन सर्जिकल ट्रांसकैथेटर मैथेड से किया गया। इस मैथेड से एक्टर सर्जरी से बच सके हैं। सीनियर इंटरवेंशल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश ने उसकी सूजन को ठीक कर दिया है। हम उनके चाहने वालों को बताना चाहते हैं कि ये प्रक्रिया जैसी प्लान की गई थी ठीक वैसे ही सफल रही। उनकी हालत अब स्थिर है और दो दिनों में वो अपने घर होने चाहिए।’
रजनीकांत करवा चुके हैं किडनी ट्रांसप्लांट
इसके साथ ही आपको बता दें कि करीब एक दशक पहले भी रजनीकांत मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर चुके हैं। इसके पहले एक्टर ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। उन्होंने सिंगापुर में किडनी का ट्रीटमेंट करवाया था। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर राजनीति से सन्यास भी ले लिया था।
बहरहाल, अगर रजनीकांत के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो 33 साल के बाद अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर चर्चा में हैं। वो बिग बी के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आने वाले हैं। ये उनकी 170वीं फिल्म है और ये 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके अलाना रजनीकांत की पाइपलाइन में फिल्म ‘कूली’ भी है, जो कि अगले साल रिलीज होगी।