इस फिल्म को हिंदी में बनाने के अधिकार ‘कबीर सिंह’ बनाने वाले निर्माता मुराद खेतानी ने खरीदे हैं। इसके अधिकार खरीदने की दौड़ में करण जौहर भी थे मगर मुराद फिल्म के अधिकारों की कीमत बढ़ाकर छह करोड़ देने के लिए तैयार हो गए तो अधिकार उन्हें मिल गए।
इस दीवाली पर रिलीज होगी रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘अन्नाथे’
रजनीकांत राजनीति से दूर होने की घोषणा कर चुके हैं, लिहाजा वापस फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। कोरोना के कारण बीते साल रिलीज होने वाली तमिल फिल्म ‘अन्नाथे’ (बड़ा भाई) इस साल दीवाली पर, 4 नवंबर, रिलीज करने की घोषणा की गई है। सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन की इस फिल्म में रजनीकांत मीना, खुशबू और प्रकाश राज की प्रमुख भूमिकाएं है। जैकी श्रॉॅफ इस फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। ‘अन्नाथे’ रजनीकांत की 168वीं फिल्म है।
श्याम बेनेगल ने शेख मुजीबुर रहमान पर
बनने वाली ‘बंगबंधु’ की शूटिंग शुरू की
बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशताब्दी वर्ष पर भारत और बांग्लादेश के सहयोग से बनने वाली ‘बंगबंधु’ की शूटिंग 21 जनवरी से शुरू हुई। इस फिल्म के निर्देशक हैं श्याम बेनेगल। फिल्म में शीर्षक भूमिका बांग्लादेशी अभिनेता आरिफिन शुवू निभा रहे हैं।
फिल्म के निर्माण के लिए भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने बीते साल 14 जनवरी को समझौता ज्ञापन साइन किया था। कोरोना महामारी के चलते बीते साल मार्च में बांग्लादेश में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी। अतुल तिवारी और शमा जैदी ने इसकी पटकथा लिखी है।