राजिनीकांत और अमिताभ बच्चन के 33 साल बाद ‘वेट्टैयन’ में फिर से साथ नजर आए थे। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, या यूं कहें कि रजनीकांत का करियर बनाने में अमिताभ बच्चन का बड़ा हाथ रहा है। रजनीकांत ने 1983 में फिल्म ‘अंधा कानून’ के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म को उन्हें दिलाने में अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका रही।

रजनीकांत ने किया था खुलासा

फिल्म ‘वेट्टैयन’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान राजिनीकांत ने एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें 1983 में बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका कैसे मिला। दिलचस्प बात यह है कि यह अवसर उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने दिलाया था।

राजिनीकांत ने याद करते हुए कहा, “शुरुआत में उस रोल के लिए मिथुन चक्रवर्ती को लेने की योजना थी। ‘अंधा कानून’, तमिल फिल्म ‘सत्तम ओरु इरुट्टराई’ की हिंदी रीमेक थी। उस समय कमल हासन पहले ही ‘एक दूजे के लिए’ से हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना चुके थे। लेकिन अमितजी ने मेरा नाम सुझाया और निर्माताओं से वादा किया कि अगर मुझे कास्ट किया गया, तो वह फिल्म में गेस्ट रोल करेंगे। इसी तरह मुझे ‘अंधा कानून’ में काम करने का मौका मिला।”

यह भी पढ़ें: ‘कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाने की कोशिश…’, ध्रुव राठी के वीडियो पर सामने आया Dhurandhar एक्टर का रिएक्शन

अमिताभ की फिल्मों के रीमेक से मिला स्टारडम

रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की कई लोकप्रिय हिंदी फिल्मों के तमिल और अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं रीमेक में काम किया है। जिनमें ‘बिल्ला’, ‘राम रॉबर्ट रहीम’ और ‘थी’ शामिल है।

बिल्ला

साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘बिल्ला’, 1978 में आई अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म ‘डॉन’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इससे रजनीकांत के अभिनय करियर को काफी मजबूती मिली।

राम रॉबर्ट रहीम

साल 1980 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘राम रॉबर्ट रहीम’, 1977 में आई अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत ने राम का किरदार निभाया था। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

थी

साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘थी’, 1975 में आई अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म ‘दीवार’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत ने राजशेखर राजा का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar 2: आदित्य धर की ‘धुरंधर 2’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, खतरनाक एक्शन के साथ ये बड़ी गुड न्यूज़

पदिक्कथवन

साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘पदिक्कथवन’, 1982 में आई अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म ‘खुद्दार’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसे रजनीकांत के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।

वेलाइक्करन

साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘वेलाइक्करन’, 1982 में आई अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म ‘नमक हलाल’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी उनकी दूसरी फिल्मों की तरह सुपरहिट साबित हुई।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में काम करने के बाद नाराज हो गए थे सनी देओल, कई साल तक बंद रही थी बातचीत

मिस्टर भरत

साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर भरत’, 1978 में आई अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म ‘त्रिशूल’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

धर्माथिन थलाइवन

साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘धर्माथिन थलाइवन’, 1978 में आई अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म ‘कसमे वादे’ की रीमेक है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।