लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ इस वक्त चर्चा में है और इसमें दिग्गज एक्टर रजनीकांत लीड रोल है और ये ही कारण है कि फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 14 अगस्त पर थिएटर में रिलीज हो रही है। ये हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें नागार्जुन, उपेंद्र और पूजा हेगड़े जैसे कई सितारे शामिल हैं। बड़ी बात ये है कि आमिर खान के भी इसमें कैमियो करने की खबर है। फिल्म को एक बड़े बजट में बनाया जा रहा है और बजट का लगभग आधा हिस्सा रजनीकांत की फीस है।

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है, जिसमें स्टार्स की फीस से लेकर प्रोडक्शन का खर्ज भी शामिल है। रजनीकांत को फिल्म के बजट का लगभग आधा अमाउंट दिया जा रहा है और बाकी से फिल्म बनाई जा रही है। रजनीकांत ने फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है और निर्देशक लोकेश कनगराज भी 50 करोड़ ले रहे हैं। बाकी के बचे हुए 150 करोड़ में बाकी कलाकारों से लेकर क्रू मेंबर्स की फीस शामिल है। प्रिंट और प्रचार के लिए 25 करोड़ अलग से खर्च किए जा रहे हैं, जिसे मिलाकर कुल बजट 375 करोड़ के करीब हो गया है।

फिल्म की हुई स्ट्रॉन्ग डील

कथित तौर पर डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 130 करोड़ में बेचे गए हैं, सैटेलाइट राइट्स की बात करें तो इन्हें भी 90 करोड़ और म्यूजिक राइट्स को 20 करोड़ में बेचा गया है। नॉन-थियेट्रिकल इनकम को मिलाकर 240 करोड़ का कलेक्शन होता है, जिसका मतलब है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अगर सिर्फ 135 करोड़ भी वसूलती है तो ये एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

‘कुली’ 14 अगस्त, 2025 को तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित भाषाओं में रिलीज होने वाली है। अपनी स्टार पावर और प्री-रिलीज़ डील के साथ से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है। इसके साथ ही फिल्म में आमिर खान के कैमियो की बात भी सामने आ रही है। बॉलीवुड के बाद अब आमिर साउथ की फिल्म में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं और इस बात से उनके फैंस काफी खुश हैं।

‘मुझे वो पसंद नहीं है’, जब करीना कपूर ने सलमान खान को बताया था बुरा एक्टर, खुद को कहा था शाहरुख का फैन