बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स को गहरा दुख पहुंचा है। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को भी श्रीदेवी के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में साथ काम किया था। साथ में कई फिल्में करने की वजह से दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग थी। अपनी दोस्त के निधन से दुखी रजनीकांत ने इस साल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को भी सेलिब्रेट नहीं किया। रजनीकांत की वेडिंग एनिवर्सरी 26 फरवरी को थी। उन्होंने साल 1981 में लता से शादी की थी। रजनीकांत हर साल अपनी पत्नी के साथ वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते आए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इसे कैसिंल करने का फैसला किया।
श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुई थी। वह 54 साल की थीं और दुबई में फैमिली वेडिंग में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उनके निधन की खबर से हर कोई सदमे में आ गया था। किसी को यकीन ही नहीं हुआ था कि वह इस दुनिया में अब नहीं हैं। उनके निधन की खबर से रजनीकांत भी सदमे में थे। इस खबर के आने के बाद वह 26 फरवरी को श्रीदेवी की बेटिंयों जाह्नवी और खुशी से मिलने मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी लता भी उनके साथ पहुंची थीं।

रजनीकांत ने लता से 37 साल पहले 26 फरवरी को शादी की थी। दोनों हर साल इस खास दिन को अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते आए हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 2.0 की शूटिंग में बिजी थे। एनिवर्सरी को ध्यान में रखते हुए रजनीकांत ने हर साल की तरह इस साल भी समय निकाला था, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद उन्हें काफी झटका लगा जिसके चलते उन्होंने वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला किया। बता दें श्रीदेवी और रजनीकांत ने पहली बार के बालचंद्रन की फिल्म मोंदुरू मुंदिचु में साथ काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर कमल हासन भी अहम किरदार में थे। इसके बाद इन तीनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया।