बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में ना केवल साउथ में बल्कि हिंदी में भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा तक के साथ काम किया है। उनकी फैन फॉलोइंग ना केवल दक्षिण बल्कि नॉर्थ से लेकर पूरे जहां में है। ऐसे में हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘जेलर’ को रिलीज किया गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 600 करोड़ का कलेक्शन किया। ये ब्लॉकबस्टर रही। इसके लिए रजनीकांत ने मोटी रकम चार्ज की है, जिसके बाद वो भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। चलिए बताते हैं…
रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं। अगर एक्टर की फीस के बारे में बात की जाए तो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर कालानिधि मारन ने हाल ही में रजनीकांत से मुलाकात की है। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान फिल्म का प्रॉफिट शेयरिंग चेक सौंपा। इस बात की जानकारी फिल्म के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने सोशल मीडिया पर कलानिधि मारन और रजनीकांत की तस्वीर शेयर की और ये जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि प्रॉफिट शेयर का चेक 100 करोड़ का है और इससे पहले ही एक्टर को फिल्म के लिए बतौर फीस 110 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। ऐसे में उन्हें ‘जेलर’ के लिए 210 करोड़ रुपए बतौर फीस मिल चुकी है। इसी के साथ ही वो भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं।
प्रोड्यूसर ने गिफ्ट में दी करोड़ों की लग्जरी कार
इसके साथ ही मनोबाला ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने जानकारी दी है कि ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने चेक के साथ-साथ रजनीकांत को एक लग्जरी कार भी गिफ्ट की है। ये कार BMW X7 है, जिसकी कीमत करीब 1.24 करोड़ बताई जा रही है। यही नहीं कलानिधि ने रजनीकांत से एक और फिल्म करने का अनुरोध भी किया है।
